कमालगंज (फर्रुखाबाद): पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा के ग्राम ललुआपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र मीहलाल की बीते दिनों हत्या कर गौसपुर के निकट शव फेंक दिया गया था। जिसमें एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। अभियुक्त को रिमांड पर लेने के बाद घटना का खुलासा हो गया। अभियुक्तों ने प्रेमिका को भगा कर बेच लेने की खुन्नस में राजीव की हत्या की थी।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम ललुआपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र मीहलाल की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त लाल बहादुर निवासी ललुआपुर पहले ही न्यायालय में हाजिर होकर जेल चला गया। जिस पर पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर घटना का खुलासा किया। रिमांड पर लेने के बाद लाल बहादुर ने अपने दूसरे साथी रामतीर्थ पुत्र राधेश्याम निवासी ललुआपुर का भी नाम बता दिया।
पुलिस ने रामतीर्थ को भिड़ौर बीरसहायक की मढैया के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस को बताया कि राजीव कुमार की हत्या उसने व लाल बहादुर ने गले में पैन्ट के पैंचे से फंदा लगाकर हत्या की थी। कारण पूछने पर बताया कि हम और हमारे परिवारिक चाचा लालबहादुर रुद्रपुर में मजदूरी का काम करते थे वहां से तीन वर्ष पूर्व 15 हजार रुपये में महिला पूजावती दोनो लोग लेकर आये थे। इस महिला को राजीव कुमार ने घर पर साठगांठ करके निकाल ले गया। जिसने 30 हजार रुपये में पूजा को बेच दिया। इस विवाद में गांव में विवाद होने के बाद लोगों ने सलाह भी करा दी थी। इसी रंजिश को राजीव को कमालगंज ग्राम गौसपुर के निकट लाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रामतीर्थ को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।