केजरीवाल के फर्रुखाबाद आने पर सुरक्षा में मुस्तैद रहेगा भाकियू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के द्वारा जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से लाखों रुपये गवन के आरोप में अब सलमान खुर्शीद की मुस्किलें बढ़तीं ही जा रहीं हैं। जहां एक तरफ उनके द्वारा दिये गये केजरीवाल को फर्रुखाबाद से न लौटने देने के वयान से देश की जनता में उबाल आ गया। वहीं फर्रुखाबाद के कई सामाजिक व गैर राजनीतिक संगठन केजरीवाल की मदद व सुरक्षा में उतर आये। इस बावत भारतीय किसान यूनियन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी कि अगर केजरीवाल पर किसी ने उंगली भी उठायी तो भारतीय किसान यूनियन उन पर लाठियां सीधी करने पर मजबूर होगी।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य के नेतृत्व में जसमई दरबाजे पर दो दर्जन से अधिक भाकियू कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के विरोध में जुलूस निकालकर जसमई चौराहे पर पुतला फूंक कर नारेबाजी की। इस दौरान अरविंद शाक्य ने कहा कि एक नवम्बर को फर्रुखाबाद आ रहे केजरीवाल को सलमान खुर्शीद द्वारा दी गयी चेतावनी के बारे में कोई चिंता करने की बात नहीं है। भारतीय किसान यूनियन केजरीवाल की सुरक्षा में लाठी डन्डों से लैस होकर चप्पे चप्पे पर तैनात होगी। इस दौरान अरविंद शाक्य ने कायमगंज क्षेत्र में ट्रस्ट की जांच करने गये मीडियाकर्मियों पर हमले की बात पर भी घोर निंदा की। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा कि मीडिया पर हमला मंत्री के गलत वयान और उनके इशारे पर ही हो रहा है। कांग्रेस का मंत्री घोटाले में फंस रहा है। इस बजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोष फैल गया। जिससे वह मीडिया पर हमला करने जैसे अमर्यादित कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान लक्ष्मीशंकर जोशी, सुबोध यादव, सतीश शाक्य, पार्वती शाक्य, शीशराम शाक्य आदि भारतीय किसान यूनियन नेता मौजूद रहे।