बैडमिन्टन टूर्नामेंट के पहले मैच में इलाहाबाद ने गोरखपुर को हराया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दो दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बैडमिन्टन टूर्नामेंट प्रतियोगिता आर्मी स्कूल फतेहगढ़ की तरफ से ब्रम्हदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित की गयी। जिसमें पहले ही मैच में इलाहाबाद टीम ने गोरखपुर की टीम को पछाड़कर अपना झण्डा ऊंचा किया। टूर्नामेंट का उदघाटन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू राजे द्वारा किया गया।

ब्रम्हदत्त स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता आर्मी स्कूल नेहरू रोड लखनऊ, एस पी मार्ग लखनऊ, गुनारा घाट गोरखपुर, इलाहाबाद और आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद की टीमें भाग ले रहीं हैं। शुरूआत मैचों में इलाहाबाद ने पुनारा घाट गोरखपुर को तथा लखनऊ नेहरू रोड ने एसपी मार्ग लखनऊ को हराया। लड़कियों में एसपी मार्ग लखनऊ ने गुनारा गोरखपुर को तथा इलाहाबाद ने फैजाबाद को हराया। महिला व पुरुष वर्ग के संयुक्त मैच में इलाहाबाद ने गुनारा घाट गोरखपुर को हराकर जीत अपने पाले में की। अभी दो दिन तक सभी टीमों का मैच जारी रहेगा।

बालिकाओ क एकल मैच का फाइनल इलाहाबाद की प्रियंका और नेहरू मार्ग की सलोनी के बीच शनिवार को होगा। बालकों के एकल मैच का फाइनल इलाहाबाद और नेहरू मार्ग लखनउ के बीच खेला जायेगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू राजे ने बताया कि पांचों फाइनल मैच शनिवार को प्रात: १० बजे तक सम्पन्न हो जायेंगे। खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण विद्यालय के चेयरमैन सिखलाई के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर ए एस रावत सिखलाई आफिस के सामने एडम ब्लाक में शनिवार को डेढ़ बजे किया जायेगा।