डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने मारे विभागों में छापे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक विभागों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। अभिलेख खंगाले गये। जिलाधिकारी ने स्वयं राममनोहर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, एडीएम कमलेश कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने विकास भवन व जिला पंचायत कार्यालय में, डीडीओ प्रहलाद ने विद्युत उपखण्ड कार्यालय नगर व ग्रामीण में, परियोजना निदेशक रामकृत राम ने डीआईओएस कार्यालय, अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रीशचन्द्र ने लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता डीआरडीए रियाज अली ने सिंचाई एवं नलकूप, एसडीएम भगवानदीन ने नगर पालिका व डूडा कार्यालय, कृषि अधिकारी ए के सचान ने जलनिगम में, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गन्ना अधिकारी कार्यालय, समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्रा ने आर ई एस में, डीआईओएस नंदलाल ने सेवायोजन कार्यालय में, सहायक निदेशक सहकारी समितियां नारद यादव ने जिला उद्योग केन्द्र में, एएसडीएम राम अभिलाष पटेल ने व्यापार कर कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान गायब मिले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये।