फर्रुखाबाद: देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन ट्रस्ट के माध्यम से विकलांगों को उपकरण बांटने के लिए केन्द्र सरकार से लाखों रुपये लेकर गवन का आरोप लगा है। जिसको लेकर पूरे देश में कानून मंत्री के पुतला फूंकने के अलावा धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। पहले सलमान खुर्शीद का वयान उसके बाद कायमगंज गये दिल्ली के मीडियाकर्मियों पर हमला, सोची समझी साजिश नजर आ रही है।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के द्वारा समाजसेवी अरविंद केजरीवाल को पहले ही फर्रुखाबाद न आने की चेतावनी दी जा चुकी है। श्री खुर्शीद के वयान के अनुसार अरविंद केजरीवाल फर्रुखाबाद आते हैं तो फिर वह वापस नहीं जायेंगे। इस बात से जहां आम जनता में काफी रोष व्याप्त हो गया है वहीं कांग्रेसियों को इससे काफी बल मिला है। दिल्ली के प्रसिद्ध अखबार द सन्डे गार्जियन के संवाददाता अभिनन्दन मिश्रा व एक स्थानीय पत्रकार के साथ इण्डिया अगेंस्ट करप्शन टीम के कुछ लोग भी गये। जिसमें लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह, आईएसी के सदस्य मुन्नालाल राजपूत जब पितौरा स्थित गांव में पहुंचे तो वहां सर्वे किया। सर्वे के बाद जब वहां से मीडिया की टीम झब्बूपुर जा रही थी। झब्बूपुर व पितौरा के बीच रंगीलाल की दुकान पड़ती है। जहां अभिनंदन ने रंगीलाल से बात की। बात करने के बाद मीडिया व इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के लोग झब्बूपुर के लिए चल दिये। तभी अचानक एक युवक ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया और इसी दौरान उसने कई अपशब्द भी कह डाले। मीडियाकर्मियों ने बताया कि उसने धमकी भी दी अगर दोबारा यहां आये तो जिंदा नहीं जाओगे। इसके बाद मीडियाकर्मी बगैर रुके इण्डिया अगेंस्ट टीम के साथ कायमगंज नगर पहुंचे। जहां सर्वे करके लौट रहे थे तभी रास्ते में बरझाला के आगे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन जब गाड़ी नहीं रोकी तो उन्होंने आगे देख लेने की बात कही।
कुछ आगे चलकर कई बाइकों पर सवार उन युवकों ने गाड़ी आगे खड़ी कर सड़क के किनारे पड़े ईंट पत्थर उठा लिये और कई पत्थर गाड़ी पर चलाये लेकिन गाड़ी की गति तेज होने पर पत्थर गाड़ी में नहीं लग सके। जिसके बाद मामले की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को दी गयी। ओपी सिंह ने घटना की जांच का आश्वासन दिया और कहा कि मीडियाकर्मियों को बताकर जाना चाहिए।
इस बावत इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र लिखा है। जिसमें घटना के बावत पूरी जानकारी के साथ आने वाले एक नवम्बर को पूरे देश की मीडिया फर्रुखाबाद आने की बात कही गयी। एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की कि मीडियाकर्मियों के साथ इस तरह की अभद्रता से बचने के लिए प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने होंगे।