फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में बीती बुधवार की रात हुई नौटंकी देखने आये एक अधेड़ व्यक्ति का शव प्रातः मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
बीती बुधवार की रात लिंजीगंज बाजार में नौटंकी का आयोजन किया गया था। जिसको देखने के लिए दूर दूर से लोग आये थे। वहीं यह अज्ञात व्यक्ति भी नौटंकी देखने गया था। प्रातः उसका शव बजरिया निवासी ह्रदय नारायण के लिंजीगंज स्थित दुकान के सामने पटिया पर पड़ा मिला। मृतक को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कादरीगेट व घुमना चौकी की पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझ गयी। बाद में घुमना पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शी एक व्यक्ति के अनुसार मृतक रिक्शा चलाने का काम करता था। उसकी पत्नी घटियाघाट पर आलू बेचने का काम करती थी और लड़का रेडीमेड कपड़े बेचता है। पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतक की जेब से दो बीड़ी का बंडल और माचिस बरामद की। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त किसी भी परिचित या पारिवारिक व्यक्ति ने नहीं की। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।