फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचहरी में उस समय हंगामा मच गया जब शहर के सलामत खां मोहल्ले की एक महिला ने एक वकील पर 500 रुपये लेने के बावजूद राशनकार्ड न बनवाने का आरोप लगाते हुए फाइलें तितर बितर कर दीं।
मोहल्ला सलावत खां निवासी महिला नन्हीं जाटव के अनुसार उसने वकील को 4 जून को 500 रुपये राशनकार्ड बनवाने के लिए दिये थे। आज कल करते हुए चार माह बीत गये लेकिन वकील ने न ही राशनकार्ड बनवाया और न ही रुपये वापस किये। बुधवार को सुबह नन्हींदेवी कचहरी पहुंची तो उसने वकील से राशनकार्ड बनवाने की बात कही। जिससे वकील वहानेबाजी करने लगे। यह देख महिला ने वकील के हाथ से फाइलें छीनकर तितर बितर कर दीं। वहीं उसी बस्ते पर राजेपुर जहानगंज के करन सिंह से भी 1000 रुपये लेने के बाद उसका काम नहीं करवाया। जिस पर अधिवक्ता आरोपों से घिरे होने के कारण बस्ता छोड़कर इधर उधर हो गया। महिला ने बस्ते पर जमकर बबाल काटा।