फर्रुखाबाद : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजवीर सिंह ने मंगलवार को कायमगंज में छापा मारकर एक दर्जन आयुर्वेदिक चिकित्सकों को एलोपैथ की प्रैक्टिस करते पकड़ लिया। छापे में आधा दर्जन झोलाछाप भी पकड़े गए।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को कमालगंज व जहानगंज में छापे के दौरान महालक्ष्मी हास्पिटल चलता मिला। यहां डा. अजय कुमार वर्मा के नाम से रजिस्ट्रेशन था। बताया गया कि अब वह अस्पताल में काम नहीं करते। हास्पिटल में मेडिकल स्टोर भी चलता मिला। समीर नर्सिग होम की डा. रश्मी मिर्जा, गोयल नर्सिग होम की डा. सीमा गोयल, डा. प्रदीप विश्नोई, डा. राजीव तिवारी, डा. हरिओम औदीच्य, ईसापुर के डा. अयाजुद्दीन, जहानगंज के डा. संजय कटियार, महरूपुर वीजल के डा. नरेंद्र कटियार एलोपैथ की दवाइयों से उपचार करते मिले, जबकि यह सभी आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं। छापे में पकड़े सभी चिकित्सकों को नोटिस देकर एलोपैथिक उपचार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। छापामार अभियान में रजीपुर के वीरेंद्र सिंह, रामनाथ प्रजापति, महरूपुर वीजल के सतीशचंद्र, सिनौन के नितिन पाठक, बहोरिकपुर के मुकेश सिंह, उगरापुर के योगेश तिवारी बिना चिकित्सीय डिग्री के आधार पर मरीजों का उपचार करते पाए गए। एसीएमओ ने इस सबको नोटिस जारी किया है।