मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बांटी जिम्मेदारियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: क्रिश्चियन कालेज मैदान में जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बेरोजगारी भत्ता व कन्या विद्या धन को बांटने का कार्यक्रम होने वाला है। जिसके कुशल संचालन एवं व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा0 मुथुकुमार स्वामी बी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु जिम्मेदारियां सौंपी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पार्किंग, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारण यंत्र की सुरक्षात्मक जांच एवं अबाध्य संचालन की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को सौंपी गयी। इसके अलावा पाण्डाल क्षेत्र में विद्युत, जनरेटर की व्यवस्था एवं अबाध्यक्ष संचालन, सम्पूर्ण पाण्डाल क्षेत्र में सुरक्षित विद्युत संचालन व्यवस्था अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगर सुरेश कुमार को दी गयी है। उनके सहयोग में डीआरएस सोनी, एस प्रसाद निदेशक विद्युत भी रहेंगे।

ब्लाक स्थित केन्द्रों, पाण्डाल, हेलीपैड, नगर क्षेत्र एवं निरीक्षण गृहों की सफाई व्यवस्था एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी करने की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी के के सिंह को सौंपी गयी सहयोग के लिए आर डी वाजपेई अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, पीके श्रीवास्तव अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कायमगंज, डा0 आर सी सुन्दरम नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सर्वेश कुमार अधिशाषी अधिकारी कमालगंज लगाये गये हैं।

मजिस्ट्रियल ड्यूटी, विशिष्ट महानुभाव एवं माननीय मुख्यमंत्री के ठहरने के स्थान/वाहन/लाइजनिंग अधिकारी, भोजन की जांच आदि की व्यवस्था अपर जिलाधिकारी से परामर्श के उपरान्त नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपी गयी। उनके सहयोग में एम के मिश्रा अवर अभियंता वि0 क्षे0, अनिल कुमार शंखवार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लगाया गया है।

कन्ट्रोल रूम की स्थापना, आयोजन स्थल पर टेलीफोन मय इण्टरनेट एवं फैक्स व कम्प्यूटर की व्यवस्था महेन्द्र पाल अधिशासी अभियन्ता आवास विकास के हवाले की गयी उनके सहयोग में अनुराग जैन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, श्रवण कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय चुनावालय लगाये गये हैं।

यातायात हेतु बसों की व्यवस्था संजीव कुमार यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज देखेंगे उनके सयोग में मो0 कयूम सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रहेंगे। हेलीपैड, मंच, पाण्डाल, बेरीकेटिंग, अस्थाई शौचालय, टेण्ट, सोफे, मैटिंग, कुर्सियां लाइट, साउण्ड, पंखे आदि की व्यवस्था सुधीर कुमार अग्रवाल अधिशासी अभियंता को सौंपी गयी उनके सहयोग में सौरभ वैराठी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड भी रहेंगे।

केन्द्र प्रभारी, बस प्रभारी, भोजन प्रभारी, ब्लाक प्रभारी, लाइन प्रभारी, वितरण प्रभारी, एवं अन्य व्यवस्था सम्बंधी ड्यूटी विभिन्न बैठकों एवं प्रशिक्षण का आयोजन आई पी पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में होगा। उनके सहयोग में प्रहलाद सिंह जिला विकास अधिकारी, रामकृत राम परियोजना निदेशक डीआरडीए, भगवत प्रसाद पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहेंगे। पाण्डाल एवं मंच की साज सज्जा, बुके की व्यवस्था ए के सिंह उप निदेशक कृषि को सौंपी गयी, उनके सहयोग में रियाज अली अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व मूलचन्द्र भारती जिला आलू विकास अधिकारी को लगाया गया है।

मंच पर अधिकारियों एवं विशिष्ट महानुभावों की बैठने की व्यवस्था, कुर्सियों पर नान लगाने की व्यवस्था ए की शुक्ला जिला आवकारी अधिकारी देखेंगे व राजेन्द्र प्रसाद चौधरी उनका सहयोग करेंगे। कन्या विद्या धन वितरण से सम्बंधित परिचय पत्र, सम्बंधित ब्लाक में कुर्सियों पर स्लिप लगवाना, चैकें तैयार कराना, विभन्न आवश्यक व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री द्वारा चैक वितरण हेतु तैयारी जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गयी उनके सहयोग में देवेन्द्र स्वरूप सचान सह जिला विद्यालय निरीक्षक रहेंगे।

बेरोजगारी भत्ता वितरण से सम्बंधित परिचय पत्र सम्बंधित ब्लाक में कुर्सियों पर स्लिप लगवाना, चेकें तैयार कराना, विभिन्न आवश्यक व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री द्वारा चैक वितरण हेतु तैयारी श्याम नरायन गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी देखेंगे। उनका सहयोग बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी रामकिशोर करेंगे। भोजन, नाश्ता वितरण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपजिलाधिकारी भगवानदीन देखेंगे उनके सहयोग में जिला पूर्ति अधिकारी गुलाबचन्द्र व जिला विपणन अधिकारी यादराम रहेंगे। चिकित्सा व्यवस्था डा0 राकेश कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया से समन्वय की जिम्मेदारी पूरनचन्द्र मिश्रा प्रभारी सूचना अधिकारी को सौंपी गयी है।

सम्बंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।