सीएम के आने तक अधिकारियों ने बिना बताये मुख्यालय छोड़ा तो खैर नहीं: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि अधिकारी बिना बताये मुख्यालय से गायब मिले तो उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं सभी अधिकारी अपना मोबाइल स्विच आन रखें। जिससे समय पर उनसे वार्ता की जा सके।

कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ते को लेकर प्रशासन में उहापोह मची हुई है। प्रशासन प्रति दिन समीक्षा कर रहा है लेकिन अभी तक कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ता बांटे जाने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण नहीं हो सकीं हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को सुबह ही कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या विद्या धन योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा किसी भी दिन हो सकता है। इससे शीघ्र कन्या विद्या धन योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार कर ली जाये व चेकें भी बना ली जायें।
डीआईओएस नंदलाल ने कहा कि सत्यापन प्राप्त होने में समस्या आ रही है। आस पास के जनपदों में सत्यापन के लिए विशेष वाहक भेजे गये हैं। जिनके सोमवार तक वापस आने की संभावना है। सम्पूर्ण सत्यापन प्राप्त हो जाने के बाद ही आय के आरोही क्रम में पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री का दौरा नहीं हो जाता है तब तक कोई भी अधिकारी बिना बताये मुख्यालय नहीं छोड़ेगा अगर किसी अधिकारी को मुख्यालय छोड़ना है तो वह तत्काल सूचना दे। वहीं उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना मोबाइल आन रखें। यदि किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विचआफ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।