महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा में थिरके विदेशी श्रद्धालु

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 10 अक्टूबर से चल रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के आज छठे दिन निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में शामिल होने आये विदेशी श्रद्धालुओं ने कृष्ण भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान शोभायात्रा में भारी भीड़ उमड़ी।

भारतीय पाठशाला से शुरू की गयी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। शोभायात्रा भारतीय पाठशाला होते हुए चौक, नेहरू रोड, घुमना से होती हुई स्टेटबैंक गली के पास अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। जहां समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेशी श्रद्धालुओं ने मथुरा से आकर भाग लिया और कृष्ण भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य के साथ आध्यात्मिक पुस्तकों को जनसमुदाय में वितरण किया। शोभायात्रा के अग्रवाल धर्मशाला पहुंचने पर वहां बम्पर लकी ड्रा, ओटीजी व अन्य लकी ड्रा में वाटर प्यूरीफायर व अन्य आकर्षण इनाम दिये गये। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रोहित अग्रवाल ने कहा कि शोभायात्रा हमारी एकता अखण्डता, प्रतिष्ठता, वैभव व गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, समाज को संगठित करना व अपने पूर्वजों को स्मरण कर समाज को उन्नति हेतु सामाजिक भावना में वृद्वि करना है। लकी ड्रा में संयोजक के रूप में गौर हरी अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अश्वनी जैन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि की भूमिका उमेशचन्द्र अग्रवाल ने व विशिष्ट अतिथि की भूमिका मनोज अग्रवाल ने अदा की।