मुख्‍यमंत्री के मंच तक नहीं पहुंच पायेंगे छुटभैये सपाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद दौरे को लेकर प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी से लेकर अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मंच व्यवस्था से लेकर पार्किंग इत्यादि को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। सीएम के दौरे के दौरान सभा स्थल पर छुटभैये नेता व अन्य किसी व्यक्ति को घुसने की इजाजत नहीं होगी। सभा स्थल पर केवल लाभार्थी ही पहुंचेंगे। लाभार्थियों के अलावा सिर्फ वीआईपी को घुसने की इजाजत दी जायेगी।

एडीएम कमलेश कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सभा स्थल व अन्य जगह निरीक्षण किया। जिसमें क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में सभा किये जाने की पुष्टि की गयी। मुख्यमंत्री के सभा स्थल के पास ही क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड से लगे खेतों में मुख्यमंत्री के लिए दो हैलीपैड की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है। वहीं पार्किंग के लिए एडीएम ने आईटीआई, बढ़पुर चर्च फील्ड आदि कई जगहों का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि आने वाले लाभार्थियों व अन्य लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग हेतु आवास विकास मैदान, बढ़पुर चर्च मैदान व आईटीआई मैदान को चुना गया है। मुख्यमंत्री के आने के अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम की सुरक्षा को देखते हुए बनाये जाने वाले पाण्डाल में लाभार्थियों को ही घुसने की इजाजत दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह कोई राजनीतिक प्रोग्राम नहीं है। इस बजह से पान्डाल में छुटभैये नेताओं को घुसने की इजाजत नहीं दी जायेगी। मंच तक सिर्फ वीआईपी लोग ही पहुंचेंगे। कन्या विद्या धन व बेरोजगारी भत्ता के लाभार्थी कन्नौज व फर्रुखाबाद के इकट्ठे होंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा योजना का लाभ प्रदान कराया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।