विकलांग द्वारा कबाड़े में खरीदे रिक्शे पर सलमान की जिंदाबाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  कई दिनों से चलरहीं सलमान खुर्शीद के ट्रस्‍ट की फजीहत के बाद अब श्री खुर्शीद के खास सिपेहसाहलार अपनी वफादारी का सबूत पेश करने में तुले हुए हैं। इसी के चलते सोमवार को शहर में एक विकलांग रैली का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली गयी विकलांग रैली में कई विकलांगों ने इस बात की पुष्टि की कि वह सलमान व केजरीवाल के बीच में हो रहे विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते और रैली में शामिल कइयों ने रिक्शा अपने पैसे से खरीदने की बात कही। रैली में शामिल एक विकलांग दरदोजी कारीगर दिलीप ने तो बताया कि वह नयी ट्राइसाइकिल खरीदने की हैसियत नहीं रखता था सो, जिस रिक्‍शे पर सवार है, वह तो उसने कबाड़े फ्रेम खरीद कर व बाकी सामान बाजार खरीद कर खुद ही तैयार कराया है।

दिलीप ने बताया कि जब वह काफी छोटा था तभी उसके पिता सतीश का स्वर्गवास बीमारी के कारण हो गया। पिता का स्वर्गवास हुए आज 13 साल हो चुके हैं और दिलीप अब जवान हो गया है। पैरों से विकलांग दिलीप ने हिम्मत नहीं हारी और घर पर ही जरदोजी का काम शुरू किया। उसकी विधवा मां सुधा नूरपुर जसमई में प्राइमरी स्कूल में रसोइये की नौकरी करती है। मां को विगत छह माह से पगार नहीं मिली है। पूरे घर का खर्च मां व विकलांग बेटा उठाता है। जेएनआई से बातचीत के दौरान दिलीप ने बताया कि उसने इस रैली में शामिल होने के बारे में अपने एक कांग्रेसी मित्र से जानकारी ली दिलीप के अनुसार उसे सलमान व केजरीवाल के बीच चल रहे विवाद व ट्रस्ट के रुपये के घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने बताया कि न ही उसे ट्रस्ट से कोई रिक्शा मुहैया कराया गया। जिस रिक्शे पर दिलीप बैठा है उसने बताया कि वह रिक्शा उसने जरदोजी के काम में रात दिन मेहनत करके बचाये गये पैसों से तीन माह पहले ही कबाड़ से खरीदा और रिक्शा मिस्त्री से ठीक कराकर चलने लायक बनाया। ऐसे ही न जाने कितने विकलांग रैली में सम्मलित हुए। जिन्हें ट्रस्ट व सलमान के बारे में कोई जानकारी नहीं। न ही उन्हें कोई मदद दी गयी।

विकलांग रैली में शामिल महिला के रिक्शे को बाइक ने ठोका
सलमान खुर्शीद के समर्थन में विकलांगों ने जो रैली निकाली, उसी में शामिल हैवतपुर गढ़िया निवासी महिला रीतादेवी रैली खत्म कर वापस लौटते समय नेहरू रोड पर एक बाइक की चपेट में आ गयी। जिससे उसका रिक्शा पलट गया और उसके रिक्शे पर ही बैठा उसका पुत्र घायल हो गया। रिक्शा भी कई जगह से टूट गया। जानकारी होने पर पुन्नी शुक्ला मौके पर पहंचे और मामले को रफादफा करवाया।