फर्रुखाबाद: एक तरफ जहां केन्द्र सरकार दिन प्रति दिन घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में इजाफा पर इजाफा किये जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जनपद में गैस रिफिलिंग का खेल बदस्तूर जारी है। घटियाघाट, सेन्ट्रल जेल चौराहा, जिला जेल चौराहा के अलावा अन्य कई स्थानों पर धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है।
आये दिन पूर्ति विभाग अपनी ईमानदारी को प्रदर्शित करने के लिए छापेमारी तो करता है लेकिन इसके बावजूद भी पकड़ा गया आरोपी अक्सर जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचता। जिससे रिफिलिंग करने वाले लोग बेखौफ होकर इस व्यापार को चला रहे हैं। गैस सिलेण्डर पर मूल्य वृद्वि ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़कर रख दी तो वहीं गैस रिफिलिंग करने वाले कारोबारी इसमें और इजाफा किये हुए हैं। पूर्ति विभाग की सह पर जनपद में पनप रहा गैस रिफिलिंग का कारोबार कई बार दिखावे के लिए पकड़ा भी गया। लेकिन कार्यवाही के नाम पर मामला अक्सर जीरो ही आता है।
आंकड़े बताते हैं कि अगर सिर्फ शहर में ही गिनती की जाये तो गैस रिफिलिंग की लगभग एक सैकड़ा से अधिक दुकानें इस कारोबार में लगी हुई हैं। जिससे मोटी कमाई पूर्ति विभाग के कर्मियों को भी मुहैया करायी जाती है। जिसके एवज में यह काले कारोबारी बेखौफ होकर शहर में अपना कारोबार कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि घटियाघाट चौकी से सटे हुए कुछ गैस रिफिलिंग के कारोबारी खुलेआम अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं और पुलिस आंखों में पट्टी बांधकर सब कुछ दिखते हुए भी अनदेखा कर रही है।