ठेकेदार के घर से लाखों की नगदी व जेबर चोरी, शक की सुई किरायेदारों पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंज पश्चिम महावीरगंज निवासी रामप्रकाश यादव पुत्र स्व0 नबावसिंह के घर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के जेबर व नगदी उड़ा दी। सूचना मिलने पर शनिवार शाम पुलिस मौके पर पहुंची। रामप्रकाश ने चोरी का शक घर में रह रहे किरायेदारों पर जताया है।

रामप्रकाश यादव चाय बेचने का काम करता है। उसके तीन पुत्र संतोष जोकि सधवाड़े में नौकरी करता है। सचिन ठेकेदारी का काम करता है। वहीं तीसरा बेटा बीरू जोकि अपंग है। रामप्रकाश के घर पर चार किरायेदार भी रहते हैं जिनमें अबधेश कुमार सेलमैन का काम करता है। राजकुमार मजदूरी, किरायेदार संजय एमआर है। अनिल पीडब्लूडी में ठेकेदारी करता है। बीती रात रामप्रकाश का पुत्र बीरू व सचिन बाहर गये हुए थे। घर पर रामप्रकाश व उनकी पत्नी कमला के अलावा और कोई नहीं था। रामप्रकाश घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और अलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे लाखों रुपये के जेबर, 15 हजार की नगदी भी उड़ा दी। उन्हीं चोरों ने रामप्रकाश के छोटे भाई जगदीश सिंह के लड़के के भी रुपये उड़ा दिये। जगदीश के लड़के अजीत सिंह यादव ने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर नगर के सूबेदार खेड़ा का निवासी है और यहां अपने ताऊ रामप्रकाश यादव के यहां रहकर मेडिकल कालेज में नौकरी करता है। बीते दिन ही उसे सेलरी दी गयी थी। जो उसकी पेंट में पड़ी थी। अजीत ने बताया कि चोरों ने उसकी पेन्ट में पड़े 4800 रुपये के अलावा एटीएम कार्ड भी उड़ा दिया।

मामले की सूचना पुलिस को रामप्रकाश ने दोपहर को दी गयी। सूचना मिलने पर दरोगा केसी द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। चोरी के सम्बंध में रामप्रकाश ने लिखित तहरीर शहर कोतवाली में दी। लेकिन अभी मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गयी। रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि चोरी करने में उनके किरायेदारों में से ही किसी का हाथ हो सकता है। क्योंकि चोर जानता था कि अलमारी की चाबी कहां रखी है व अलमारी कैसे खुलेगी।