कंकड़ व फिसलन भरे ट्रेक पर दौड़ा दिये छात्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के दुर्गा प्रसाद वद्री प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ नजर आयी। जहां न तो कोई व्यवस्था दिखी और न ही कोई व्यवस्थापक। हर व्यक्ति अपनी मनमानी में जुटा रहा। हद तो तब हो गयी जब छात्रों के प्रति लापरवाही दिखाते हुए शिक्षकों ने छात्रों को कंकड़ों व फिसलन भरे ट्रेक पर दौड़ा दिया।

क्षेत्रीय युवक समारोह के अन्तर्गत डीपीवीपी विद्यालय में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में जनपद के कई बड़े कालेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बीते दिन ही शिक्षा विभाग की लापरवाही से एक छात्रा गोला लगने से घायल हो गयी थी। वहीं दूसरे दिन भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिखा। कालेज के मैदान में बनायी गयी दौड़ के लिए ट्रैक पर हजारों कंकड़ पड़े रहे और ट्रेक के किनारे पर फिसलन भी थी। लेकिन आयोजकों ने आंखों पर पट्टी बांधकर पूरे नजारे को अनदेखा कर दिया और प्रतिभागी छात्रों को कंकड़ व फिसलन भरे ट्रेक पर दौड़ा दिया। कई छात्रों ने पैर में चोट लगने की शिकायत भी की और कहा कि ट्रेक पर दौड़ने से जूता पहने होने के बावजूद भी कंकड़ पैरों में घुस गये।