सपाइयों ने लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनायी पुण्य तिथि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डा0 राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें डा0 लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके आदर्शों पर चलने की बात कही गयी।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजीव शाक्य ने कहा कि देश को आजाद कराने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षा प्राप्त करने के बाद डा0 लोहिया पूर्ण रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में लग गये। आजादी के बाद डा0 लोहिया ने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने में जुट गये।

इस दौरान जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि लोहिया सिद्धान्तवादी थे। उन्होंने निहत्थे लोगों पर गोली चलाने पर केरल की अपनी पार्टी की सरकार से इस्तीफा मांग लिया था। नगर अध्यक्ष महताब खां ने कहा कि हम सभी को लोहिया के विचारों पर चलकर समाजवाद को मजबूत करना चाहिए।

इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, अरविंद शाहू, विश्वास गुप्ता, मतीन खां, नबाव सिंह यादव, दयानंद यादव, अकील खां, संजय चावला, सत्यप्रकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।