फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के पक्कापुल स्थित गुदड़ी मोहल्ले में शराब का ठेका खोलने को लेकर मोहल्ले वासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। जिस पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने चयनित स्थान पर ठेका न खोलने का आश्वासन दिया।
गुदड़ी निवासी संजीव बिटाना का सरकारी शराब का ठेका मंजूर किया गया। जिसके लिए वहीं के ही असलम के मकान में ठेका खोलने का स्थान चयनित किया गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर प्रदर्शन के बाद एसडीएम भगवानदीन वर्मा, आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी को लेकर गुदड़ी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की। जिस पर स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि यहां ठेका खुलने से आये दिन बबाल की संभावना बनेगी। जिस पर एसडीएम श्री वर्मा ने कहा कि जनता की भावना की कद्र करते हुए वह चयनित स्थान पर ठेका नहीं खुलवायेंगे वल्कि उसी मोहल्ले में दूसरी जगह पर ठेका खोला जायेगा। जिस पर नागरिकों ने सहमति जता दी।
प्रिंट रेट से अधिक दामों में अंग्रेजी शराब बेचने की सूचना पर छापा
तिकोना चौकी के सामने स्थित अनिल कुमार के ठेके पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने दुकान पर छापा मारकर चेकिंग की। मौके पर मौजूद ग्राहकों से भी इस सम्बंध में पूछताछ की। काफी देर जांच पड़ताल के बाद एसडीएम बैरंग लौट गये।