ट्रस्ट घोटाला: कांग्रेसी बोले जांच के बाद होगा दूध का दूध पानी का पानी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व प्रोजेक्ट मैनेजर उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर मीडिया व विपक्षीदलों का शिकंजा कसता देख कांग्रेसियों ने अपना मुहं खोलना शुरू कर दिया है। जिसके तहत जनपद के कांग्रेस नेताओं ने एक होटल में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि जांच के बाद ही मामले में दूध का दूध, पानी का पानी किया जा सकता है। जिसके लिए खुद लुईस खुर्शीद ने सीएम को पत्र लिखा है।

जाकिर हुसैन ट्रस्ट के माध्यम से केन्द्रीय कानून मंत्री व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद द्वारा विकलांगों को ट्राईसाइकिल व ईयर मशीन देने के नाम पर किये गये 71 लाख के घोटाला का मीडिया में भन्डाफोड़ होने के बाद जनपद में भी इसको लेकर राजनीतिक बाजार गर्म है। जिसको लेकर बढ़पुर स्थित एक गेस्टहाउस में कांग्रेसियों द्वारा बुलायी गयी प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अजय अनमोल ने कहा कि लुईस खुर्शीद ने लिखित रूप से ट्रस्ट में किये गये घोटाले के आरोप की जांच करने के लिए पत्र लिखा है। जांच के बाद खुद ही मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य साजिशन व राजनीतिक रूप से किया गया है। इस पर उनसे कहा गया कि आरोप लगाने वाले किसी एक व्यक्ति की तरफ इशारा करिये। जिस पर वह बगलें झांकने लगे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद आ रहीं हैं।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब अहमद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, प्रदीप सिंह, जीतू मिश्रा के अलावा अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद रहे।