सीआईडी दरोगा के बाद बने वकील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के तलैया लेन निवासी सेवानिवृत्त वृद्व रघुपाल सिह का शव क्षतिविक्षत अवस्था में घर के अंदर बंद मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक रघुपाल सिंह सीआईडी के एसआई के पद से रिटायर्ड थे। जिसके बाद उन्होंने कचहरी में अधिवक्ता का भी काम किया। फतेहगढ़ अपने निवास पर अकेले ही रहते थे। उनकी देखभाल उनका शिक्षक भांजा फतेहगढ़ चौराहा निवासी रामप्रकाश करता था और जेब व ग्रहस्थी के खर्च के लिए रघुपाल सिंह की बहने जोकि दिल्ली और आगरा में रह रहीं हैं मदद किया करतीं थीं। रघुपाल सिंह व उसके भांजे रामप्रताप के मकान में ज्यादा दूरी नहीं हैं। इसीलिए रघुपाल अक्सर रामप्रताप के घर खाना इत्यादि खाने भी चले जाया करते थे। बीते तीन दिनों से वह खाना खाने व घूमने भी नहीं पहुंचे। जिस पर रामप्रताप ने कोई ध्यान भी नहीं दिया। रघुपाल सिंह के पड़ोसी पेशाब करने उसके मकान के पास गये तो मकान में से बदबू आ रही थी। जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाली के एस एस आई सोनकर ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बावत मृतक के भांजे रामप्रताप ने पुलिस को तहरीर दी है। इस सम्बंध में एस एस आई सोनकर ने बताया कि शव क्षतिविक्षत अवस्था में प्राप्त हुई है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।