एलपीसी पर हस्ताक्षर कराने गये डीएम के पूर्व पेशकार ने बीईओ को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लिपिकों और सम्बंधित अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हो गये तो खण्ड शिक्षा अधिकारी के घर पहुंचे शिक्षिका के पिता ने गाली गलौज के साथ मारपीट कर दी। एबीएसए की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका के पिता को हिरासत में ले लिया, व बाद में समझौता होने पर छोड़ दिया।

कमालगंज व राजेपुर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा नेकपुर चौरासी में किराये पर रह रहे हैं। शासन द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद शिक्षकों द्वारा एलपीसी पर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर मांगे गये। जिसको लेकर मछलीटोला फतेहगढ़ निवासी अवतार सिह अपनी पुत्री कुलदीप कौर के एलपीसी पर बीईओ सुमित वर्मा के हस्ताक्षर कराने उनके घर पहुंचे। प्रातः तकरीबन 7 बजे जैसे ही बीईओ और शिक्षिका के पिता का आमना सामना हुआ तो मामले ने गर्माहट पकड़ ली।बीईओ ने आरोप लगाया कि शिक्षिका के पिता ने एलपीसी पर हस्ताक्षर कराने को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी। मौके पर आशीष गंगवार, मुन्ना, हरनाथ, राजेश यादव आदि लोगों ने बीच बचाव कर दिया। बीईओ ने आरोप लगाया कि अवतार सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सभी स्‍थानांतरित शिक्षकों की एलपीसी एक साथ बीएसए द्वारा जारी की जानी है। रिश्‍वत मांगने का अरोप गलत है। बीईओ की सूचना पर पुलिस ने अवतार सिंह को हिरासत में ले लिया।

अवतार सिंह जिलाधिकारी के सेवानिवृत्त पेशकार हैं। जिनकी पुत्री का स्थानांतरण राजेपुर के ग्राम निविया से पीलीभीत के लिए 1 सितम्बर को कर दिया गया था। जिसको लेकर उनके एलपीसी पर हस्ताक्षर नहीं हुए। अवतार सिंह ने बताया कि जिसके लिए वह काफी दिनों से दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। एसडीआई परेक्ष रूप से रिश्‍वत की मांग कर रहा था। आज जब वह एबीएसए के पास पहुंचे तो मामला विवाद में बदल गया। मरपीट या जान से मारने की धमकी देने की बात गलत है।