मोहम्‍मदाबाद के स्कूल में छिपे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मोहम्मदाबाद क्षेत्र बीते कई दिनों से युद्ध स्थल बना हुआ है। जिसमें कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। मामूली चोरी से उपजे विवाद के चलते बाद में यहां पर बलवे तक की स्‍थिति बन गयी। वहीं पुलिस ने आज तक बेखौफ घूम रहे बलवे के नामजद अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है। बीते एक सप्ताह से मोहम्मदाबाद में चोरियों की बाढ़ सी आ गयी। लोगों का मानना है कि 15 लोगों का गिरोह शाम होते ही नगर में प्रवेश कर जाता है और बेखौफ होकर चोरियां करता है। सतर्क लोगों ने सोमवार शाम को ही कुछ बदमाशों को एक स्कूल के अंदर घेर लिया और जमकर फायरिंग शुरू कर दी।

नगर मोहम्मदाबाद वासी इस समय बदमाशों व अराजक तत्वों से भयभीत हैं। वहीं नेता राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और पुलिस नेताओं की शह पर हाथ पर हाथ धरे अपराधियों के के आगे बेबस बनी हुई है। नामजद अराजकत लोग खुलेआम घूम रहे हैं। जिसके कारण नगर में दहशत का माहौल है। बीते एक सप्ताह से नगर में चोरियां हो रहीं हैं। लोगों का मानना है कि मोहम्मदाबाद के पड़ोसी गांव के ही लोगों की शह पर कुछ बदमाश आकर प्रति दिन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे रात रात भर लोग जागकर अपने मकानों की रखवाली करते हैं। बीते दो दिन पूर्व भी एक ही रात में चार जगह बदमाशों ने धाबा बोला लेकिन लोगों के सतर्क होने से चोरी नहीं कर पाये।

इसी के चलते सोमवार शाम को ही कुछ नगरवासियों को सूचना मिली कि कन्या जूनियर हाईस्कूल में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। जिस पर नागरिकों ने चारों तरफ से विद्यालय को घेर लिया और फायरिंग करनी शुरू कर दी। कबाड़े वाली गली से लेकर दुर्गा जी मंदिर के बीच में लोगों ने धड़ाधड़ फायर करने शुरू कर दिये। जिससे मोहम्मदाबाद नगर व आस पास के लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया। बदमाशों व पुलिस की फायरिंग जारी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्‍थल से नदारद बतायी जा रही है।

कोतवाल बोले दहशत फैलाने को ग्रामीण कर रहे ड्रामा

फायरिंग शांत हो जाने के बाद पहुंचे कोतवाल रूम सिंह को मोहम्मदाबाद के लोगों ने बताया कि बदमाश मुहं पर काली पट्टी बांधे थे व कैपरी पहने थे, बदमाशों द्वारा कई फायर किये गये। जिस पर कोतवाल रूम सिंह ने कहा कि आप लोग बेबजह ड्रामा कर रहे हैं। कोतवाल ने हिदायत दी कि यदि आप लोगों को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देता है तो तुरंत मुझे काल करो। फायरिंग आदि करने की जरूरत नहीं है।

वहीं ग्रामीण का कहना है कि सबसे पहले जूली पुत्री रामनिवास ने कन्या विद्यालय के पास दो लोगों को खड़ा देखा। जिसके बाद बदमाशों को आवाज लगाते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद बदमाश ओमसरन गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता के घरों की छतों पर चढ़े जिस पर चीख पुकार मच गयी। शोभा शुक्ला व सुधा शंखवार आदि ने बताया कि बदमाश मुहं पुर काला कपड़ा बांधे थे व कैपरी पहने थे।लेकिन कोतवाल ने ग्रामीणों पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि आप लोग जान बूझकर अराजकता को तूल दे रहे हो। ड्रामा बंद करो यदि संदिग्ध व्यक्ति दिखायी पड़े तो इसकी जानकारी मुझे दीजिए।