फर्रुखाबाद: बच्चों के अंदर मानसिक विकास तेज करने के चलते राजकीय बालिका इंटर कालेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें आधा दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रांक्षी हजेला ने विपक्ष व कुमारी सुलेखा ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में जनपद स्तर की डाक्टर सम्पूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वतंत्रता के 6 दशक उपरांत भी राष्ट्रभाषा हिन्दी उपेक्षित क्यों? रहा। प्रतियोगिता में कनौडिया बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद के दो प्रतियोगियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ से प्राक्षी हजेला विपक्ष व कुमारी सुलेखा ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनौडिया बालिका इंटर कालेज की छात्रा मैविश खान पक्ष एवं अनुराधा सिंह विपक्ष ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संघमित्रा भास्कार, डा0 साधना शुक्ला, डा0 विनीता मिश्रा, ज्योती चौरसिया, पुष्पा यादव, शिल्पी व आरती यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रायें जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कालेज ग्राउंड में खेलकूद प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बालिकाओ ने अपनी अपनी प्रतिभा का खेलकूद प्रभारी के सामने प्रदर्शन किया।