कुमार चन्द्र बाबू बने कायमगंज न्यायिक तहसीलदार

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद)- नवागंतुक न्यायिक तहसीलदार कुमार चन्द्र बाबू ने तहसीलदार कायमगंज का पद भार शनिवार को ग्रहण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल से कार्य के संबन्ध में दिशा निर्देश लिये। इससे पूर्व वे फिरोजाबाद तथा आगरा में तहसीलदार पद पर रह चुके हैं।