फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ जीजीआईसी की छात्राओं ने इलाहाबाद में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया। जनपद आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके कोच योगेश शुक्ला को अभिभावकों व अन्य लोगों ने प्रोत्साहित किया।
इलाहाबाद में 4 व 5 अक्टूबर को राज्य स्तरीय जूनियर एथिलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में ज्योती कठेरिया ने 100 मीटर हरडल में स्वर्ण पदक जीत उत्तर प्रदेश में नाम रोशन किया। नैन्सी शुक्ला ने 5 किलोमीटर की वाक रेस में कास्य पदक जीता, लक्ष्मी ने रिले में कास्य पदक जीत कर जनपद की शान को ऊंचा किया। तीनो प्रतियोगी जीजीआईसी की छात्रायें हैं जो फतेहगढ़ स्टेडियम में कोच योगेश शुक्ला के निर्देशन में प्रैक्टिस करतीं हैं। योगेश शुक्ला ने बताया कि ज्योती जल्द ही राज्य स्तरीय कैम्प इलाहाबाद में होगा। वहीं से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूपी की ओर से प्रतिभाग करेगी। क्रीड़ाधिकारी ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी व आगे भी मेहनत करके राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत कर लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना भी मौजूद रहे।