पोस्टिंग में वसूली के चक्कर में दो दर्जन स्कूल बंद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मन माफिक भेंट न चढ़ा पाने के कारण जनपद में 149 शिक्षकों की पोस्टिंग में जहां देरी की जा रही है वहीं जनपद के लगभग दो दर्जन स्कूल बंद हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीते 1 सितम्बर को ही शिक्षकों ने आमद करा दी थी।

प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की तैनाती पोस्टिंग के तहत बीते 1 सितम्बर को जनपद में 131 प्राइमरी शिक्षक व 18 पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने आमद करायी थी। 1 सितम्बर से ही शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रति दिन जाकर अपनी हाजिरी भी लगा रहे हैं। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की बंद पड़े स्कूलों में पोस्टिंग नहीं की जा सकी है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों की पोस्टिंग में हजारों रुपये की वसूली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की जा रही है। महिलाओं को दूर दराज के विद्यालयों में तैनाती के लिए आप्शन दिये जा रहे हैं ताकि उनसे मोटी रकम वसूली जा सके। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ही अन्तर्जनपदीय तैनाती पोस्टिंग के तहत कटरी क्षेत्र के स्कूलों को खाली कर लिया हैं। उन्हीं खाली स्कूलों में शिक्षकों को आप्शन भरने की बात कहकर महिला शिक्षकों से वसूली की जा रही है। जो शिक्षक मनमाफिक भेंट चढ़ा रहे हैं उनकी मनमाफिक पोस्टिंग भी की जा रही है। इसी खेल के चलते बीते तीन दिनों से तैनाती पोस्टिंग की लिस्ट को आउट नहीं किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार इसे लटकाये हुए हैं।