नायक से विवाद में सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में कूड़ा डाला

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत शमसाबाद के सफाईकर्मचारी बीते बुधवार से ही सफाई नायक को हटाने एवं अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये थे। जिस पर विचार न किये जाने से गुस्साये सफाईकर्मचारियों ने गुरुवार को सुबह नगर पंचायत कार्यालय में ही कूड़ा डाल दिया। जिसके बाद हरकत में आये अधिशासी अधिकारी एवं सफाई मजदूर संघ के प्रदेश सचिव ने सफाई नायक को हटाते हुए विवाद को निबटा कर मामले को शांत किया।
अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक वार्ता में प्रदेश सचिव श्याम कुमार बाल्मीकि एवं जिला सलाहकार श्रीकृष्ण की उपस्थिति में सफाईकर्मचारियों की मांगों पर वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में विवादित सफाई नायक राजेश कुमार को हटा दिया गया। सफाई नायक राजेश कुमार के साथ ही राधेलाल एवं संजेश कुमार को भी हटा दिया गया। सफाई नायक का कार्य अब नाजिर के जिम्मे किया गया है। जो कि पूर्व में सफाई नायक का कार्य देख चुके हैं। अन्य मांगों पर एक माह के अंदर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। वार्ता के दौरान मनोहरबाबू, भाईलाल, रामसेवक, अमित कुमार व अशोक कुमार आदि भी मौजूद रहे।