फर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति पहले ही बद से बदतर चल रही है। हर चीज में कमीशन खाये बिना कोई कदम नहीं बढ़ाता है। चाहे वह मिड डे मील हो या भवन निर्माण, ड्रेस वितरण हो या किताब वितरण, हर वस्तु में सिर्फ कमीशनखोरी ही दिखायी पड़ती है। मजे की बात तो यह है कि परिषदीय विद्यालयों को आला अधिकारी सब जानते हुए भी मूक बने बैठे रहते हैं।
नगर के परिषदीय विद्यालयों में जबरन अमानक ड्रेसें पहुंचाये जाने की पोल सभासद फरीदा ताहिर ने जिलाधिकारी के समक्ष खोली। सभासद फरीदा ने जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया कि परिषदीय विद्यालय चीनीग्रान में कन्या जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय चीनीग्रान, प्राथमिक विद्यालय खैराती खां, प्राथमिक विद्यालय दिल्ली ख्याली कूंचा सहित चारो स्कूलों में विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की साठगांठ के चलते अपरिचित व्यक्तियों द्वारा विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ड्रेसें वितरण हेतु प्रधानाचार्यों, इंचार्ज को जबरन दी गयीं।
सभासद ने यह भी कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा की नापजोख नहीं की गयी। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधक ने समितियों का गठन करके निविदा कुटेशन के आधार पर प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म की नोप जोख भी नहीं की गयी। इस सम्बंध में सभासद को जांच का आश्वासन दिया गया है।
कागजों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की शिकायत
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद बार्ड नम्बर 32 चन्द्रगुप्त नगर की सभासद रजिया अंसारी ने उनके बार्ड में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की शिकायत लिखित रूप से जिलाधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ कागजों पर ही चलाये जा रहे हैं।
सभासद रजिया अंसारी ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र घोड़ा नखास, मनिहारी, गढ़ी खान खाना, गढ़ी खान जमा खान, छावनी, खटकपुरा सिद्दीकी, खटकपुरा इज्जत खा, खैराती खां, भीकमपुरा आदि मोहल्लों में कोई सरकारी, प्राइमरी जूनियर हाईस्कूल नहीं है। जिस बजह से लोगों को यह भी नहीं मालूम कि आंगनबाड़ी केन्द्र कहां पर है। सभासद ने कहा कि इस सम्बंध में जब जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी गयी तो पोलियो ड्राप पीने वाले बच्चों की फर्जी सूची आगनबाड़ी केन्द्र की बताकर गुमराह कर दिया गया।
इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जांच पड़ताल का आश्वासन दिया। इस दौरान सभासद असलम, पूर्व सभासद रफी अंसारी, सभासद इजहार अहमद के अलावा अन्य कई सभासद मौजूद रहे।