अवैध शराब के तीन से ज्यादा मुकदमों पर लगेगा गुन्डाएक्ट: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने गुरुवार को मासिक समीक्षा बैठक में आवकारी विभाग के पेंच कसे। जिलाधिकारी ने आवकारी अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कच्ची दारू बनाने वालों को चालान कर जेल भेजा जाये और अवैध शराब बनाने के मामले में तीन मुकदमों में वांछित लोगों पर गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को फर्जी मुकदमे बनाने पर जम कर लताड़ लगाई।

श्री स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आवकारी व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद में कच्ची शराब का कारोबार करने वाले लोगों को आवकारी विभाग सख्ती से कार्यवाही करे। पकड़े गये लोगों को हिदायत देकर न छोड़ें। कच्ची दारू के मामले में पकड़े गये लोगों को तत्काल जेल भेजा जाये और जो कच्ची शराब के अपराधी व्यापार करने से नहीं चूक रहे उन पर और जिन पर तीन मुकदमे पहले से ही अवैध शराब के चल रहे हैं उन पर गुन्डाएक्ट लगाकर कार्यवाही की जाये। श्री स्वामी ने आवकारी अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी।

वहीं जिलाधिकारी ने शहर में बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए बैठक में मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ रुख करते हुए कहा कि शहर के अंदर टैक्सियों और अवैध वाहनों की बजह से जाम की समस्या बढ़ रही है। इसके लिए क्या उपाय किये गये। श्री स्वामी के इस प्रश्न पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बगलें झांकने लगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जाम की समस्या के निस्तारण के लिए शीघ्र ही पुलिस कोई ठोस कदम उठाये।

बैठक में एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी, बीएसए भगवत पटेल आदि अधिकारी मौजूद रहे।