अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण पर आये शिक्षकों की तैनाती में वसूली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण पर आये शिक्षकों से जिला बेसिक शिक्षा विभाग में तैनाती के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। वसूली के चक्कर में महिला शिक्षकों की तैनाती कटरी क्षेत्र में की जा रही है। परेशान महिला शिक्षकों ने तहसील दिवस में भी इस सम्बंध में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है।

विदित हो कि जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनाती पोस्टिंग में वसूली का पुराना रिकार्ड है। शिक्षकों की तैनाती के नाम पर पिछले दिनों भी प्रति शिक्षक हजारों रुपये की वसूली की जाती रही है। शिक्षकों से वसूली में माहिर बेसिक शिक्षा विभाग अपने पैतरे इस बार भी आजमा रहा है। इसी के चलते बेसिक शिक्षा विभाग में इससे पहले हुए तैनाती पोस्टिंग में खेल करने के लिए कटरी क्षेत्र के विद्यालय पहले से ही खाली कर लिये गये हैं। खाली विद्यालयों में महिला शिक्षकों से विकल्प मांगे जा रहे हैं। अब जाहिर सी बात है कि दुर्गम व दस्यु इलाकों से बचने के लिए महिला शिक्षक मोटी रकम बेसिक शिक्षा विभाग के मंदिर में चढ़ायेंगे तभी उन्हें सुगम यातायात और सड़क के किनारे के विद्यालय मिल पायेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में इस समय अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण पर आयीं महिलाओं को दुर्गम स्थानों के विद्यालयों को चुनने के लिए विकल्प दिये गये हैं। जिससे परेशान महिलाओं से जमकर वसूली की जा रही है। शायद उच्चाधिकारियों का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

इसी के चलते अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण पर आयीं शिक्षिकाओं ने तहसील दिवस में पहुंचकर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने उन्हें दस्यु प्रभावित कटरी क्षेत्र के 11 विकल्प दिये हैं। जिनके लिए कोई भी यातायात साधन नहीं है। उन लोगों के छोटे छोटे बच्चे हैं। जिससे उनको विद्यालयों तक आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शिक्षिकाओं ने मांग की है कि उन्हें सड़क के किनारे के विद्यालय दिये जायें। इस दौरान कुसमादेवी कटियार, द्रोपदी, अनीता सिंह, संतोष कुमारी, मंजूलता आदि मौजूद रहीं।