फर्रुखाबाद: डाक्टरों के हीला हवाली के मामले में लोहिया अस्पताल का मामला कोई नया नहीं है। आये दिन मरीजों के साथ असभ्यता किया जाना एक आम बात हो गयी है। जिसके चलते कई शिकायतें की गयीं। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात। डाक्टरों की मनमानी जारी है। जिसके चलते लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने एक महिला को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। जिससे गुस्साये मरीजों ने जमकर हंगामा किया।
राममनोहर लोहिया के ओपीडी विभाग में बैठ रहे बाल रोग विशेषज्ञ डा0 विमल गुप्ता के पास टाउनहाल निवासी वृद्व महिला मायादेवी पत्नी जदुनाथ जाटव अपने नाती पिंटू को दवाई दिलाने के लिए पहुंची। उसके हाथ में कुछ एक्सरे व अन्य कागजात थे। महिला ने डाक्टर को देखने की बात कही। कुछ देर जब डाक्टर ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो महिला ने पुनः डाक्टर पर अपने नाती को देख लेने की बात याद दिलायी और हाथ में पकड़े एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व अन्य कागजात डाक्टर की तरफ बढ़ा दिये। इसके बाद डाक्टर विमल गुप्ता आग बबूला हो गये और महिला को धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया और तहस में आये डाक्टर ने कहा कि मैं अब मरीज नहीं देखूंगा। मैने नौकरी छोड़ दी है। जिस पर वृद्व महिला के साथ हुए इस अपमानजनित कृत्य को देखकर अन्य महिलायें जानकी पत्नी शाकिर निवासी गुलरिया शमसाबाद, शवाना पत्नी शकील निवासी घटियाघाट, नसीमा पत्नी रहीम निवासी मनिहारी, कुंती पत्नी समरपाल निवासी सबासी कमालगंज भड़क गयीं और डाक्टर के कक्ष में जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख डाक्टर मौके से फरार हो गये।
इस सम्बंध में डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक नरेन्द्र बाबू कटियार ने कहा कि वह इस सम्बंध में जांच पड़ताल के बाद डाक्टर पर सख्त कार्यवाही करेंगे।