फसल सूखने से परेशान ग्रामीणों का नीवकरोरी विद्युत केन्द्र पर धावा, जाम

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के क्षेत्र विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के ग्रामीण इस समय कम विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं। फसलें सूखने से परेशान ग्रामीणों ने नीवकरोरी विद्युत केन्द्र पर बुधवार को धावा बोल दिया। जिससे विद्यतकर्मी पावर हाउस छोड़कर भाग गये। गुस्साये ग्रामीणों ने पावर हाउस के सामने जाम लगा दिया। गुस्‍साये ग्रामीणों ने इस अवसर पर स्‍थानीय मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध भी जम कर नारेबाजी की।  इसी समय 11:42 बजे गुजर रही टूण्डला पैसेंजर ट्रेन को भी ग्रामीणों ने रोक दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ सिटी ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया व जाम खुलवा दिया।

जनपद में कम बिजली की बजह से त्राहि त्राहि मची हुई। किसानों को बिजली न मिल पाने के कारण उनकी तैयार फसलें सूखी जा रहीं हैं। किसानों को निर्वाध बिजली मुहैया कराने का वादा करने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में होने के बावजूद भी किसानों को विद्युत समस्या से इस समय जूझना पड़ रहा है। सबसे शर्मनाक बात है कि प्रदेश सरकार में मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के गृह क्षेत्र मोहम्मदाबाद के ग्रामीण ही विद्युत आपूर्ति न होने से आक्रोषित हो गये। बीते कई दिनों से विद्युत आपूर्ति न मिल पाने से त्रस्त ग्रामीणों की फसलें नष्ट होने के कगार पर आ गयीं। बुधवार को ग्राम नदौरा, बहादुर नगला, जाजपुर, बराकेसव, पखना, गढ़िया के आक्रोषित ग्रामीण एकजुट होकर सड़कों पर उतर आये और अखिलेश यादव मुर्दाबाद, मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पहले तो किसानों ने विद्युत केन्द्र नीवकरोरी पर आकर प्रदर्शन किया। वहां से विद्युतकर्मचारी भाग गये। अपनी समस्या को सुलझता न देख ग्रामीणों ने विद्युतकेन्द्र के सामने ही संकिसा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने के बाद भी किसी विद्युत अधिकारी ने किसानों की सुध नहीं ली। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही चला गया। हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने फर्रुखाबाद टूण्डला पैसेंजर को नीवकरोरी स्टेशन पर रोक दिया। जिसकी सूचना तत्काल एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार को दी गयी।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में एसडीएम भगवानदीन वर्मा व सीओ सिटी विनोद कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ नीवकरोरी स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। एसडीएम व सीओ सिटी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस दौरान सुनील, भोला राकेश, विश्वपाल, काशीराम आदि हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।