सूर्या होटल में सार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान स्वाहा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सूर्या होटल में प्रातः सार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे कमरों में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

घटना प्रातः तकरीबन 5 बजे की है, जब बिजली जाने के बाद होटल का कर्मचारी राममोहन जनरेटर चलाने गया। जनरेटर में डीजल डालकर उसने जनरेटर चला दिया। कुछ देर बाद होटल की पूरी लाइट पुनः बंद हो गयी और होटल के पांचवें मंजिल पर धुआं निकलने लगा। लोगों ने समझा कि धुआं जनरेटर का निकल रहा है लेकिन इससे पहले लोग समझ पाते जनरेटर के चेंज ओवर के सार्ट सर्किट की बजह से होटल के कमरे में आग लग गयी। पांच बजकर 30 मिनट पर होटल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। तकरीबन सवा 6 बजे दमकल की गाड़ी होटल पहुंची और आग पर जैसे तैसे काबू पाया।

अचानक लगी आग से होटल में अफरा तफरी मच गयी। होटल में रुके कई ग्राहकों को तत्काल कमरों से बाहर निकाला गया। आग लगने से होटल में रखे दो जनरेटर व अन्य सामान जल गया। होटल की दीवारें व छत बुरी तरह चटक गयी। आग लगने की सूचना मैनेजर अबधेश पाण्डेय ने होटल संचालक विनय अग्रवाल को दी। कर्मचारियों ने बताया कि होटल में कुल मिलाकर डेढ़ लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।