राहुल के नेतृत्‍व में लड़ेगी कांग्रेस अगला लोक सभा चुनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आगामी लोक सभा चुनाव कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्‍व में ही लड़ेगी। केंद्रीय कानून मंत्री व कांग्रेस की कोर कमेटी के अहम सदस्‍य सलमान खुर्शीद मंगलवार को यहां बातों बातों में इसका इशारा कर गये। अपनी वाकपटुता के लिये चर्च‍ित श्री खुर्शीद से जब दोबारा यही बात साफ शब्‍दों में दोहराने का आग्रह किया गया तो वह इसे दोबारा बातों के लच्‍छे में उलझाते दिखे।

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को यहां मीडिया से वार्ता के दौरान काफी साफ शब्‍दों में कांग्रेस के आगामी लोक सभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्‍व में लड़ने का इशारा किया। जेएनआई ने उनसे पूछा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव किन मुद्दों पर लड़ेगी? सवाल उनके मन का था। सो काफी लहक कर बोलना शुरू किया। बोले कि आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस दो महत्‍वर्पूण र्निणय करने जा रही है। एक तो नया भूअधि‍ग्रहण कानून और दूसरा खाद्य सुरक्षा बिल। मामला जिस मंत्री समहू (जीओएम) के पास विचाराधीन है, वह स्‍वयं उसके सदस्‍य हैं।  इसके अलावा युवा नेतृत्‍व पार्टी को आगामी चुनाव में जीत की ओर ले जायेगा। सवाल आया कि क्‍या युवा नेतृत्‍व का मतलब राहुल गांधी को माना जाये? चंद लम्‍हों के लिये सलमान खुर्शीद के चेहरे की चमक चौगुनी हो गयी। फिर सवाल की गंभीरता व उसके परिणाम का गुणाभाग भी मन ही मन कर डाला। एक बार फिर संयत हो चुके थे, मंत्री जी। बोले, निश्‍चि‍त तौर पर राहुल पार्टी के शीर्ष व युवा नेतृत्‍व का हिस्‍सा हैं। परंतु अंतिम निर्णय समय आने पर ही घोषि‍त किया जायेगा।