लोन दलाल को ईंट पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छक्का नाजिर कूंचा निवासी 29 वर्षीय विपिन वाजपेयी पुत्र संतोष बाजपेयी को बीती रात लेनदेन के विवाद में कुछ युवकों ने ईंट पत्थरों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

विपिन वाजपेयी विकास भवन में समाजकल्याण कार्यालय में लोन दलाली का काम वर्षों से कर रहा था। जिसके चलते उसके ऊपर कई लोगों का काम कराने के लिए लिया गया रुपया भी था। जिसके चलते मदारबाड़ी निवासी संजू शर्मा व रूपेश शर्मा ने कर्नलगंज निवासी बिट्टू सोनेमल पुत्र सुनील सोनेमल से 12 हजार रुपये उधार लिया। जिस रुपये को दोनो युवकों ने विपिन वाजपेयी को दे दिया। विपिन वाजपेयी ने इस रुपये से इन दोनो का लोन कराने की बात कही थी।

रुपये लेने के बाद तीन माह का समय बीत गया लेकिन विपिन वाजपेयी ने संजू शर्मा व रूपेश का लोन मंजूर नहीं करा पाया। उधर युवकों को बिट्टू सोनेमल पैसे वापसी करने का दबाव बना रहा था और उक्त दोनो युवक विपिन वाजपेयी पर पैसे वापसी को लेकर कह रहे थे। जिस पर कई बार इन दोनो का विवाद भी हो चुका था। विपिन वाजपेयी दारू पीने का आदी था और अक्सर देर शाम बसअड्डे के पास दारू पिया करता था। इस बात की जानकारी संजू शर्मा, रूपेश आदि को हुई तो उन्होंने उससे पैसे हर कीमत पर वापसी लेने का मन बना लिया और बीती रात तकरीबन 9 बजे संजू शर्मा, रूपेश, बिट्टू सोनेमल, चौआ आदि लोग बस अड्डे पर पहुंच गये और विपिन से पैसे वापसी का दबाव बनाया। जिस पर विपिन व उक्त लोगों में रात में ही काफी झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान मारपीट हुई तो किसी ने विपिन को तेजी से धक्का दे दिया। जिससे विपिन जमीन पर आ गिरा और उसकी नाक में गंभीर चोट आयी। नाक में चोट आने से विपिन लहू लुहान हो गया। उक्त लोगों ने उसे बाइक पर बिठाकर दुर्गाप्रसाद वद्री प्रसाद कालेज के पास लेकर आये और वहां भी उसके सीने में कई पत्थर मारे। जिसके बाद विपिन बेहोश हो गया। विपिन के बेहोश होते ही संजू शर्मा व रूपेश वहां से रफूचक्कर हो गये। बिट्टू सोलेमल ने विपिन के ऊपर होश में आने के लिए पानी इत्यादि डाला। लेकिन कामयाबी हासिल नही हुई। तब तक सभासद लल्ला वर्मा मौके पर पहुंच गये और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और बिट्टू सोलेमल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और गंभीर घायल हो चुके विपिन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

तकरीबन 10 बजे भर्ती कराये गये विपिन की लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान रात तकरीबन ढाई बजे मौत हो गयी। इस सम्बध में पुलिस ने एक अन्य युवक अंकुर गुप्ता पुत्र जितेन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी मदारबाड़ी को भी हिरासत में लिया है। जिसकी भूमिका भी पूरी घटनाक्रम में संदिग्ध मानी जा रही है। लोहिया अस्पताल पहुंचे घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज संतोष भारद्धाज ने प्रातः तकरीबन 10 बजे शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

वहीं विपिन के पिता संतोष वाजपेयी ने बताया कि वह मरने से पहले कई नाम उसे बता गया। जो उसके पास अंकित हैं। जिनके आधार पर वह एफआईआर दर्ज करायेगा। उन्होने कहा कि विपिन के ऊपर किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं था। ये लोग दारू पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। जिससे मना करने पर युवकों ने घटना को अंजाम दिया।

इस सम्बंध में घुमना चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने बताया कि युवकों ने जानबूझकर घटना नहीं की। मारपीट के दौरान धोखे से अचानक विपिन के ज्यादा चोटें आ गयीं। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। रात में कई आरोपियों के घर दबिश भी दी गयी। लेकिन वह फरार मिले। आगे की कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जायेगी।

वहीं देर शाम पुलिस ने मामले के आरोपी बिट्टू सोलोमन निवासी कर्नल गंज, संजू शर्मा, रूपेश निवासी मदारबाड़ी के अलावा चउआं पुत्र सुनील कनौजिया निवासी मदारबाड़ी के खिलाफ धारा ३०४ के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।