जेल की दीवार में दो मोबाइल सिम मिलने से बड़ी बारदात की आशंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला जेल के बंदियों के भागने के मामले प्रति तीसरे माह आते ही रहते हैं। लेकिन जिला जेल में अभी भी लापरवाही बनी हुई है। जिला जेल में बंदियों के द्वारा मोबाइल से बात करना कोई बड़ी बात नहीं है। इसी के चलते शनिवार को जिला जेल की दीवार में दो सिम एक पर्चे में लपेट कर घुसी हुईं मिलीं। जिससे किसी बड़ी घटना की आशंका लोगों ने व्यक्त की है।

घटना उस समय की है जब जिला जेल में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी व जिला जज निरीक्षण करने के लिए गये थे। उसी दौरान जनपद के मीडियाकर्मी जिला जेल के सामने जमघट लगाकर खड़े थे। अब मीडिया कर्मी ठहरे मीडियाकर्मी लगे जिला जेल की दीवारों में खबरें तलाशने। मीडियाकर्मियों द्वारा देखा जाता है कि जिला जेल की दीवार पर एक पर्ची घुसी हुई है। जिस पर मित्तल ट्रेडर्स बजाजा बाजार मैनपुरी  लिखा है। जिसे मीडिया कर्मियों ने एक बड़े खुलासे के चक्कर में बड़े ही उत्सुकता से देखा। पर्चे के अंदर दो सिमें निकलीं जिनमें से एक बीएसएनएल व दूसरी एयरशेल की थी। बीएसएनएल की सिम पर 8991540046451119377 पड़ा है। मीडियाकर्मियों ने किसी बड़ी आशंका को देखते हुए सिमें सर्विलांश पर लगवाकर उनकी जांच कराने की बात कही है। वहीं जेल प्रशासन अभी भी इन सिमों से अनभिज्ञ बना हुआ है।