हिना रब्बानी व बिलावल भुट्टो की प्रेम कहानी पर लटकी फतवे की तलवार

Uncategorized

पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी और राष्ट्रपति जरदारी के साहबजादे बिलावल भुट्टो की लवस्टोरी के हर पन्ने पर यह अफसाना हर पल एक नई कहानी कहता है। इस प्रेम कहानी में दर्द है, धोखा है और बहुत सारा प्यार है। लस्टोरी फिल्मों की तरह यहां भी खलनायक हैं जो नायक-नायिकाओं को मिलने नहीं दे रहे हैं।

बिलावल के प्रेम में गिरफ्तार हिना को अपने पति फिरोज गुलजार से धोखा मिला जिसके कारण वो अपने पति से दोबारा दिल नहीं लगा पायी। चोट खायी हिना को बिलावल से हमदर्दी और साथ मिला जिसके चलते बिलावल धीरे-धीरे हिना के दिल में घर कर गये और हिना की वो जगह जो पति फिरोज के धोखे से खाली हो चुकी वो भर गयी। बिलवाल पर भरोसा वो इसलिए कर सकती हैं क्योंकि हिना के बारे में बिलावल को सब कुछ पता था, हिना को लगने लगा कि केवल शारीरिक आकर्षण के कारण  हिना  बिलावल को पसंद नहीं है। धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा तो कहानी में खलनायक बन गये बिलावल के अब्बाजान राष्ट्रपति जरदारी जिन्होंने बिलावल को हिना से दूर रहने को कहा है उन्हें डर है कि बिलावल का हिना से शादी करना बिलावल के राजनैतिक करियर के लिए बढ़िया नहीं होगा। इसलिए वो बार-बार अपने बेटे को दो बच्चों की मां से दूर रहने के लिए कह रहे हैं।

हिना उम्र में बिलवाल से 11 साल बड़ी है। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को बिलावल भुट्टो के साथ प्‍यार में डूबना भारी पड़ सकता है। अब उनके प्‍यार पर पहरा लग सकता है। पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल और हिना रब्बानी खार के बीच अफेयर को लेकर उन पर फतवे की तलवार लटक रही है। हिना और बिलावल के इश्‍क की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं और वे एक-दूसरे को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। पाक के कट्टरपंथी संगठन की नजर इस अफेयर पर टेढ़ी हो गई है और इस्लाम में विवाहेत्तर संबंधों को गलत मानते हुए यह संगठन हिना और बिलावल के खिलाफ जल्‍द फतवा जारी कर सकते हैं। कुछ अपुष्‍ट खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति जरदारी को भी इस बात की जानकारी है। इसी वजह से वह आशंकित भी हैं। सूत्रों के मुताबिक हिना की जल्‍द ही पाकिस्‍तान के कैबिनेट से विदाई हो सकती है और बिलावल को पीपीपी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ सकता है।
यदि फतवा जारी होता है तो पीपीपी सरकार के सामने मुश्किलें बढ़ सकती है। इस बात की संभावना है कि जरदारी बदनामी से बचने को हिना को विदेश मंत्री पद से हटा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो के बीच इश्क इस हद तक परवान चढ़ चुका है कि वे दोनों एक दूसरे से शादी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।