सुसाइड प्वाइंट ड्रामा: सोनी! तुम नहीं मिलीं तो मैं दोबारा गंगा में कूद जाउंगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पत्नी के वियोग में घटियाघाट पुल से फिर एक युवक ने आज प्रातः गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया।

सोनी मैं तुम्हारे बगैर मर जाऊंगा, तुम अगर नहीं मिलीं तो मैं दोबारा गंगा में कूदकर जान दे दूंगा। यह शब्द गंगा में कूदने के बाद गोताखोरों द्वारा निकाले गये राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी 20 वर्षीय युवक रामू पुत्र सुरेश सिंह के थे। रामू का विवाह 29 जून 2012 को हुआ था। रामू के पिता सुरेश सिंह कर्नाटक में लेवरी करता है। शादी के बाद रामू पर घर का खर्च आ गया लेकिन वह काम करने नहीं गया। कहने सुनने के बाद कुछ दिन के लिए वह अपने पिता के साथ कर्नाटक गया था। बाद में पत्नी के वियोग में सलेमपुर आ गया। आर्थिक तंगी से परेशान पत्नी कुछ दिन पूर्व घटियाघाट अपनी बहन के यहां आ गयी। साथ में रामू की छोटी बहन रेनू भी आयी थी। रामू अपनी पत्नी सोनी का वियोग बर्दास्त नहीं कर सका और बीते दिन घटियाघाट पत्नी को वापस ससुराल बुला जाने को आ गया। लेकिन वह बेरोजगार पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इससे क्षुब्ध होकर रामू घटियाघाट से 10 बजकर 15 मिनट पर गंगा में कूद गया। काफी मसक्कत के बाद गोताखोरों ने रामू को निकाल लिया। मौके पर रामू की पत्नी सोनी भी पहुंच गयी। पुलिस ने रामू को कब्जे में ले लिया। परिजनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है।