फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद इन दिनों किसी युद्ध के मैदान से कम नही कई दिनों से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग ने आम आदमी के अन्दर खासी दहशत हो गयी है| बुधवार रात नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदाबाद ऊषा देवी के पति अशोक कुमार यादव उर्फ़ ललुआ पर गाँव के ही कुछ लोगों ने रंजिश के चलते फायरिंग कर दी थी| जिसपर पुलिस ने अभी तक एफ.आई.आर दर्ज नही की| वही मामला पुलिस अधीक्षक के आने के बाद दर्ज करने कि बात भी कही गयी|
बुधवार रात नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मदाबाद ऊषा यादव के पति ललुआ यादव अपने एक साथी मोनू यादव के साथ अपने गाँव रोहिला जा रहे थे| तभी गाँव में ही विरोधियों ने ललुआ को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसपर जैसे तैसे ललुआ जान बचाकर कोतवाली मोहम्मदाबाद पंहुचा था| लेकिन पुलिस ने मामले की जानकारी होने के बाद भी मामला दर्ज नही किया| जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी सिंह ने मोहम्मदाबाद कोतवाल ऋषि पाल सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए थे|
इस सम्बन्ध में कोतवाल मोहम्मदाबाद ऋषि पाल सिंह ने बताया कि रोहिला में फायरिंग का मामला कोई नया नही है रोहिला में अक्सर फायरिंग होती रहती है| यह कोई नयी बात नही है फायरिंग के बाद कोई भी व्यक्ति किसी आरोपी का नाम बताने को तैयार नही होता इस वजह से एफ.आई.आर अभी तक दर्ज नही कि गयी और न ही इस सम्बन्ध में ललुआ यादव ने कोई तहरीर कोतवाली में दी है|