उपद्रवियों ने तोड़ी हवालात व पुलिस की जीप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली में सुबह से ही उपद्रवी उग्र थे। पहले आरोपी को छोड़ने को लेकर, उसके समर्थन में सैकड़ों लोग थाने में आ गये और बबाल शुरू कर दिया। जिस पर कोतवाली की हवालात का गेट आरोपी को छुड़वाने के लिए तोड़ने की कोशिश की गयी।

कोतवाली मोहम्मदाबाद की हवालात में बंद आरोपी विकास पुत्र रामवरन, सत्यनारायण पुत्र पुत्तूलाल के हवालात में बंद होने पर लोग आक्रोषित हो गये और कोतवाली आ धमके। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के परिजनों ने बताया कि जब वह लोग कोतवाली पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गयी। भीड़ ने आक्रोषित होकर बंद हवालात का गेट पकड़कर जोर से हिला दिया। जिससे हवालात के दरबाजे की दीवार चटक गयी। वहीं दूसरी तरफ कोतवाल ऋषीपाल की जीप पर भी पथराव किया गया। जिससे उनका हूटर व गाड़ी का शीशा टूट गया।