मतदाता पुनरीक्षण को जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी बूथ लेवल आफीसर जिनकी नियुक्तियां की जानी हैं उनकी सूची बुधवार 26 सितम्बर तक सभी तहसीलदार उपजिलाधिकारी उपलब्ध करा दें ताकि अक्टूबर में घर-घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी मतदाता बनाने का कार्य शुरू कर सकें।

जिलाधिकारी श्री स्वामी ने अधिकारियों से कहा कि कैन्ट क्षेत्र में जहां सेना के जवान रहते हैं। यदि उनका अन्यत्र वोट नहीं बना है तो उनका भी वोट बनवाने के लिए वहां पर कैम्प लगाया जाये। इसी प्रकार जो सरकारी कर्मचारी जिले में कार्यरत हैं और वे अपना वोट यहां बनवाना चाहते हैं तो उनका भी वोट आयोग के निर्देश के क्रम में बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बूथ लेबिल अधिकारी जिनकी नियुक्तियां की जानी हैं उनकी सूची बुधवार 26 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह ने बीएलओ को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करते हुए विस्तार से चरणबद्ध तरीके से मतदाता सूची में वोटरों का नाम कैसे जोड़ें, कैसे मतदाता का सत्यापन करें और किस प्रकार नोटिस देकर उसका नाम मतदाता सूची से पृथक करें इसकी विस्तरित जानकारी दी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने डिग्री कालेज के प्राचार्यों से कहा कि बीए, बीकाम व बीएससी में जिन नये विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है उनकी जन्मतिथि के अनुसार उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या 1 जनवरी 2013 को उनकी आयु 18 वर्ष की हो जायेगी तो उनसे मतदाता पंजीकरण फार्म अवश्य भरवा लें ताकि उनको वोटर बनाया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय के अलावा तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।