हड़ताल पर चल रहे कर्मियों का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को बैंक के कर्मी, एलआईसी कर्मी एवं पोस्ट ऑफिस कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एलआईसी, डाकघरों में ताला लगा रहा। सभी वित्तीय संस्थानों में काम-काज ठप होने से लगभग डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।
लाल दरवाजे पर संयुक्त डाक कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया| डाक कर्मियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार होने से कामकाज पूरी तरह चौपट रहा। डाकघर से चिट्ठी वितरण, आरडी,एमआईएस वगैरह में भी काम काज नहीं हो सका। इस दौरान संगठन के सचिव राजेश वाजपेयी,विनीत मिश्रा,आनन्द भदौरिया,अनिल दुबे,प्रिया वर्मा अजय गौतम,प्रतिभा त्रिवेदी,संजीब मिश्रा आदि रहे| नगर के बढ़पुर स्थित आयकर भवन के बाहर आय कर कर्मचारी संघ की जनपद ईकाई के कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया| आयकर निरीक्षक हरिओम त्रिवेदी,संदीप कुमार,अजय कुमार कश्यप,जितेन्द्र सिन्हा,त्रिमोहन सिंह,वरिष्ठ सहायक कैलाश शकंर,तेज सिंह,गणेश चन्द्र,जीवन सिंह रहे|