हिमाचल ब्रांड की शराब सहित मामा-भांजे गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:हिमाचल प्रदेश ब्रांड की अंग्र्रेजी शराब ठेके पर बेचने जा रहे दो युवकों को आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के क्वाटर, रेपर आदि सामिग्री बरामद कर ली। जिला आबकारी अधिकार टीआर वैश्य ने बताया कि कई दिनों से एक युवक अंग्रेजी शराब के पौआ शराब ठेकेदारों के पास संपर्क कर लेने के लिए कह रहा था।
इसकी सूचना ठेकेदारों ने मुझे दी। जिस पर मैने उसे पकडने के लिए जाल फैलाया और ठेकेदारों से कहा कि माल लेने के लिए कह दो। ठेकेदार द्वारा हामी भर देने पर फर्रुखाबाद ठंडी सड़क चैराहे पर एक युवक बाइक से माल लेकर आया, जिसे आबकारी पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रिंस गुप्ता पुत्र सुभाष निवासी श्याम नगर फर्रुखाबाद बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसके मामा धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र जागेश्वर प्रसाद मूल निवासी जरारी जहानगंज जो वर्तमान समय में श्यामनगर के निकट एक विद्यालय के पास कमरा लेकर रह रहे हैं। उनके कहने पर माल देने जा रहा था।
प्रिंस को लेकर पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची, जहां मौके से धर्मेन्द्र गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया और हिमाचल प्रदेश ब्रांड के64, अंग्रेजी शराब के क्वाटर,189 क्यूआर कोड के रेपर जो अभी हाल में ही सरकार ने जारी किये हैं, 63 ढ़क्कन व 37खाली पौआ व बाइक बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मैनपुरी से माल को लाता है और खाली अंग्रेजी क्वाटरों के अंदर भरकर पैकिंग कर बाइक पर झोला रखकर जिस ठेके पर सेङ्क्षटंग हो जाती है, उस पर बेच आता है।
वह एक वर्ष पूर्व भी शराब को बेच चुका है। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर अमित राज, संजय कुमार, आशीष पांडेय, दानिश, अजय कुमार, मनोज कुमार, श्याम बहादुर आदि लोग मौजूद थे।