पाबंदी के बाद भी हाथ से नहीं छूट पा रही मुसीबत की थैली

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:पॉलिथीन की थैली में सामनों की बिक्री शहर में धड़ल्ले से हो रही। न तो दुकानदारों को भय दिखा और न ही ग्राहक में। अधिकांश लोगों को प्रशासन के इस फैसले का पता ही नहीं था। यहां तक कि नगर पालिका के अफसरों ने पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की। सब्जी से लेकर बड़े शो-रूम में भी पॉलिथीन में सामानों की बिक्री हो रही।
बढ़ते प्रदूषण व आवारा जानवरों के पॉलिथीन खाने से उनकी मौत होने सहित अन्य समस्याओं को देखते हुए योगी सरकार ने पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगा दी थी। निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। आदेश का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी सड़क पर उतरे। पॉलिथीन में सामान दे रहे दुकानदारों पर कार्रवाई के नाम पर केबल खानापूर्ति की गयी।
नगर में यदि नजर डाले तो जगह-जगह सड़क किनारे सब्जी व फल बेच रहे दुकानदारों को खुले आम पॉलिथीन का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है| लेकिन इसके बाद भी सरकार के फरमान पर अधिकारी ध्यान नही दे रहे| केबल कागजों पर ही पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोंक दिखाकर सरकार के आँखों में पट्टी बांधने का काम किया जा रहा है| बाजार में पॉलिथीन की थैली में सामान बिक्री होने के बाद पॉलिथीन घरों में जा रही है| घरों से सडकों पर फेंकी जा रही है| यही पॉलिथीन गायों के द्वारा खा ली जाती है जिससे उनकी अकाल मौत होती है| फ़िलहाल पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए जिला प्रशासन सडकों पर नजर नही आ रहा है| जिससे यह मुसीबत की थैली आदमी के हाथ ने नही छूट पा रही है|
नगर पालिका के अधिशासी अभियंता (ईओ) रमेश यादव ने बताया कि जल्द पुन: अभियान चलाकर पॉलिथीनकी बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा|