हाई-वे जाम करने में 58 पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) प्रसपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जितेन्द्र यादव के कोल्ड के गार्ड द्वारा फांसी लगाने से मौत होने के बाद परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे जाम कर दिया| पुलिस ने घटना के बाद उपद्रव करने वाले 58 लोगों को पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया है|
दरअसल बीते 30 मार्च को थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 45 वर्षीय सुखेन्द्र सिंह की लाश कोल्ड के मैनेजर के कमरे में लटकी हुई मिली थी| परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर स्थित मानिकपुर दहेलिया कोल्ड के निकट ही जाम लगाकर प्रदर्शन किया था|जिसके बाद पुलिस ने डॉ0 जितेन्द्र यादव के कोल्ड के मैनेजर कौशल आदि लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया|1अप्रैल को कोतवाली के वीरेंद्र पाल सिंह ने ग्राम रतनपुर निवासी अनूप पुत्र साहूकार,टिन्नू पुत्र भूलई,टीपू उर्फ़ सावन्त पुत्र भूलई,शिवकुमार पुत्र मुनेश्वर,सुधीर उर्फ़ कबूतरा पुत्र योगेन्द्र सिंह,अजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह,संदीप पुत्र रुस्तम सिंह,ओमवीर सिंह पुत्र रमेन्द्र,शुभम पुत्र साहूकार,नन्हे पुत्र सोहबरन,विकास पुत्र उदयवीर,रामू मास्टर पुत्र दिलदार सिंह,रवीन्द्र पुत्र रामसिंह,रविनाथ पुत्र सोहबरन सिंह,देवेन्द्र पुत्र अनार सिंह,जितेन्द्र, नीलेश पुत्र मुनेश्वर,रिंकू पुत्र दिलदार,गंगा पुत्र बृजेश,दिवारी लाल पुत्र राम निवास,सत्यपाल यादव उर्फ़ पप्पू पुत्र दुलारे,अमन पुत्र कुंदन पाल,आनन्द पुत्र कौशलेन्द्र,अनूप पुत्र धर्मेन्द्र सिंह,सचिन पुत्र रूप सिंह,कन्हैया पुत्र दीपू,रंजीत पुत्र राधेश्याम,बबलू यादव व 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,148,332,353,336,504 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|