सड़क ऊंची होने से फैजबाग चौराहा बना तालाब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) क्षेत्र के फैजबाग सरदार पटेल चौराहा इन दिनों मुसीबत का सबब बन गया है|पानी की निकासी ना होने से जरा सा पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है| स्कूलों में छुट्टी के बाद बच्चे पानी से गुजर कर गंतव्य तक पहुंचे।

बीते काफी दिनों से तालाब में तब्दील हुआ फैजबाग़ चौराहा पर सड़क ऊंची हो जाने और पानी या नाला निकासी की कोई व्यवस्था ना होने से सड़क तालाब बनती जा रही है| बीते कुछ समय पूर्व मार्ग का निर्माण हो जाने से सड़क के पानी के निकास की व्यवस्था दुरुस्त नही की गयी| जिससे आम आदमी से लेकर यात्रा के लिये बस का इंतजार करने वाले यात्रीयों को खड़े होने की भी जगह नही रह गयी है| प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा है| जनप्रतिनिधि भी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के निकट जल भराव को लेकर चिंतित नही दिख रहे| जबकि कई पार्टियों के साथ ही साथ सत्ताधारी बीजेपी भी पटेल के पग चिन्हों पर चलने का संदेश देती है|
दोपहर छुट्टी के बाद छात्र-छात्राएं गंदे पानी से होकर घर पहुंचे। दुकानदार नाले की निकासी की समुचित बंदोबस्त की मांग कर रहे है| , लेकिन समस्या जस की तस है।