स्टेशन व बस अड्डे पर पुलिस ने संदिग्धों को तलाशा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी व इन्काउंटर जारी होने की खबर जिला मुख्यालय पर आते ही जिले की पुलिस व प्रशासन चैकन्ना हो गया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर संदिग्धों की तलाशी लेकर पूछताछ की।
सीओ सिटी आलोक कुमार व शहर कोतवाल डी के सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पहुंची और गेट के बाहर व भीतर, प्लेटफार्म पर बैठे महिला व पुरुष यात्रियों के साथ ही साथ संदिग्धों की भी सघन तलाशी ली गयी। पुलिस ने स्टेशन के समीप प्लेटफार्मों पर चेकिंग अभियान चलाया और घूम रहे कुछ लोगों को मौके से हड़काकर भगा दिया। इसके बाद पुलिस होटलों के बाहर नजर रखते हुए लाल दरबाजे स्थित रोडवेज बसअड्डे पहुंची। जहां पुलिस की खास नजर दिल्ली जाने वाली बसों पर रही। पुलिस ने बसों के अंदर घुसकर तलाशी ली व बाहर घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ कर छोड़ा।

सीओ सिटी आलोक कुमार ने बताया कि लखनऊ में आतंकी घुसने की खबर पर जिले में पुलिस जगह-जगह आपरेशन चला रही है। संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की नजर पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है।