सूबे में दो दिन चले आयकर छापों में सामने आया करोड़ों का काला धन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय सामाजिक

लखनऊ:काले धन की तलाश में लखनऊ और कानपुर के 29 ठिकानों पर आयकर सर्वे में अधिकारियों के हाथ बड़े पैमाने पर नकदी, फर्जी निवेश, सोना, विदेशी मुद्रा, विदेशी स्कॉच और संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैैं। गुरुवार सुबह से शुरू सर्वे शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि बरामदगी से आयकर अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। रात तक सभी ठिकानों के साथ कुछ नए स्थानों पर भी पड़ताल में जुटे थे।
29 ठिकानों पर आयकर सर्वे
लखनऊ में बन रहे आवासीय प्रोजेक्ट आॉरेंज कैसल में काला धन लगने की पुख्ता सूचना पर आयकर टीमों ने लखनऊ के स्वीट हाउस के साथ पान मसाले की फ्रेंचाइजी कंपनी, लखनऊ स्थित रियल इस्टेट कंपनी, लखनऊ में सप्रू मार्ग स्थित शेयर कंपनी और कानपुर स्थित कंपनी के कुल 29 ठिकानों पर गुरुवार को सर्वे शुरू किया था। प्रधान आयकर निदेशक जांच अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान चार शेल (बोगस) कंपनियों के जरिये करीब 50 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद बनाने का खेल सामने आया है।
हिसाब किताबों में होने का दावा
इसमें के पान मसाल फ्रेचाइजी वाली कंपनी के संचालक संदीप मित्तल की पत्नी मीना अग्रवाल के नाम भी 4.52 करोड़ रुपये दर्ज हैैं। बोगस कंपनी में निवेश कराने वाली शेयर कंपनी फेयर इंटरमीडिएट कंपनी भी संदीप मित्तल और उनके भाई महेश मित्तल की है। उधर मिठाई की दुकान के संचालक रवींद्र गुप्ता के घर से 50 लाख रुपये नकद मिले हैैं, जिसमें से 18 लाख रुपये का हिसाब किताबों में होने का दावा किया जा रहा है। पान मसाले की फ्रेंचाइजी कंपनी और अन्य ठिकानों से भी टैक्स चोरी के लाखों रुपये बरामद हुए। आयकर निदेशक ने सभी ठिकानों से कुल करीब एक करोड़ रुपये काला धन सामने आने की उम्मीद जताई है।
संपत्ति की 59 डीड मिलीं
पान मसाले के कारोबार से जुड़े मदन गोपाल गुप्ता के लखनऊ में ऐशबाग स्थित रामनगर कॉलोनी के गोदाम और राजाजीपुरम में पारा रोड स्थित पीतांबरखेड़ा के आवास से संपत्ति की 59 डीड जब्त की गईं। गुप्ता ने दो साल पहले नोटबंदी के दौरान बैैंक में 24 करोड़ रुपये नकद जमा किए थे।
यूरो, पौंड और स्विस फ्रैैंक बरामद
एक कंपनी के संचालक जयप्रकाश शर्मा के ठिकानों से आयकर टीम ने 4.80 लाख रुपये कीमत की विदेशी मुद्रा भी बरामद की। इसमें 1.34 लाख रुपये के 1495 ब्रिटिश पौंड, 1.64 लाख रुपये के 2095 यूरो और 1.31 लाख रुपये के 2454 यूएस डॉलर के साथ स्विस फ्रैैंक और इंडोनेशिया, बुडापेस्ट व यूएई की करेंसी बरामद की गई। बताया गया कि शर्मा की पुत्री लंदन में पढ़ाई कर रही है।
1.7 करोड़ का मिला सोना
स्वीट हाउस के संचालक रवींद्र गुप्ता के महानगर विस्तार स्थित आवास से आयकर टीम ने 1.7 करोड़ रुपये का पांच किलो सोना बरामद किया। आयकर अधिकारियों के लिए चौंकाने वाली बात थी कि कारोबारी के दस्तावेजों में नंबर एक के सोने का जिक्र अधिक था, जबकि मौके पर बरामदगी कम हुई।
90 बोतल विदेशी स्कॉच जब्त
सर्वे के दौरान आयकर टीम को विदेशी स्कॉच की 90 बोतलें भी मिलीं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम सात बोतलें रखने की अनुमति के कारण स्टेट एक्साइज की टीम को बुलाकर शराब की बोतलें उनके हवाले कर दी गईं। इसे लेकर अब एक्साइज की ओर से भी मामला दर्ज किया गया है।
सहयोग नहीं कर रहे कारोबारी
आयकर अधिकारियों के मुताबिक सर्वे के दौरान कारोबारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। न तो वे अपनी तरफ से काले धन को लेकर कोई स्वीकारोक्ति दे रहे हैैं और न ही पूछने पर ठीक से जवाब दे रहे हैैं।
उत्तराखंड के भी अधिकारी शामिल
लखनऊ-कानपुर के 29 ठिकानों पर जांच के लिए गठित करीब 300 अधिकारियों की टीम में उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड के भी आयकर अधिकारी शामिल हैैं। इनके साथ पुलिस व पीएसी के भी करीब सवा सौ जवान छापे में सुरक्षा के लिए तैनात हैैं।
32 फीसद बढ़े करदाता
प्रधान आयकर निदेशक जांच अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते समय में तेजी से हुई आयकर कार्यवाही के कारण प्रदेश में वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में 32 फीसद आयकर दाता बढ़ गए हैैं।