सीसीटीवी की गिरफ्त में कोटेदार के हत्यारे,पुलिस की पंहुच से दूर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:कोटेदार की गला दबाकर हत्या करने के बाद उनकी लाश नाले में फेंक देनें वाले हत्यारे सीसीटीवी की गिरफ्त में आ गये| पुलिस ने हत्यारोपियों पर नकद पुरस्कार देनें की घोषणा भी की है| लेकिन अभी कोटेदार के हत्यारे पुलिस के पंजे से दूर है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट निवासी रामनरेश तिवारी अपने चाँदपुर स्थित राशन की दुकान से गायब हो गये थे| उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था| मुन्नी देवी को मौके से मोबाइल,चप्पल,चश्मा आदि सामान भीतर पड़ा मिला था| 16 मार्च शनिवार को आवास विकास के सेक्टर 1 में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप गंगवार के मकान के पीछे और रिटायर्ड इंजीनियर पृथ्वी राम चौहान के मकान के सामने नाले में लाश बरामद हुई|
लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस खाली हाथ है| पुलिस ने इस दौरान कई लोगों से जाँच पड़ताल की| लेकिन पता नही चला| इस बीच पुलिस को अँधेरे में एक रोशनी की किरण नजर आयी| जिसके चलते पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिख गये |वह सफेद बोरे में कोटेदार के शव को ले जाते हुए दिख रहे है|फ़िलहाल पुलिस उन सीसीटीवी तस्वीर के माध्यम से हत्यारों तक पंहुचने का प्रयास कर रही है| लेकिन भी कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नही लगा|