सीडीओ का लोहिया हॉस्पिटल में छापा- पूरा अस्पताल ही नदारद था – पढ़े पूरी रिपोर्ट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: एक बार सरकारी नौकरी मिल जाए फिर क्या चिंता| सेवा के नाम पर सरकारी नौकरी करने वाले सभी कर्मियों और अफसरों का हाल अगर फर्रुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के जैसा हो जाए तो इस देश में जनता का लोकतंत्र से न केवल भरोसा उठ सकता है बल्कि अराजकता भी फ़ैल सकती है| सरकारी सेवा की शपथ लेकर जनता की सेवा करने की जगह जनता का शोषण होने लगे तो समझ लो व्यवस्था लोहिया अस्पताल है| और ऊपर से तुन्ना ये कि कोई कुछ कह दे तो थाना कोतवाली, कोर्ट कचहरी और फिर हड़ताल| डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल का चिकित्सीय स्टाफ ध्यान रखे कि सामने वाले पर एक ऊँगली उठाते समय चार खुद की ओर होती है|

सोमवार 25 जून 2019 को सुबह 8 बजे जब लोहिया अस्पताल में मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया तो 95 प्रतिशत डॉक्टर मौजूद नहीं मिले| जो एक दो मिले वे भी केवल रजिस्टर पर मिले भौतिक में उनके भी दर्शन निरीक्षण करने वालो को नहीं हुए| आज की रिपोर्ट में जेएनआई हूबहू वही रिपोर्ट पाठको के लिए पेश कर रहा है जो मुख्य विकास अधिकारी ने ऊपर कार्यवाही के लिए प्रेषित की है| कोई हेर फेर नहीं किया जा रहा है| –

निरीक्षण रिपोर्ट-

डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, पुरुष/महिला का अधोहस्ताक्षरी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी तथा उप जिलाधिकारी, सदर के साथ आज दिनांक 25-6-2019 को प्रातः 8ः05 बजे निरीक्षण किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा उप जिलाधिकारी, सदर को डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, महिला भेजा गया। उप जिलाधिकारी,सदर द्वारा बताया गया कि महिला चिकित्सालय में किसी भी चिकित्सक, कर्मचारी, कार्यालय स्टाफ की मौके पर उपस्थिति नही पायी गई। सभी चिकित्सक एवं महिला चिकित्सालय स्टाफ अनुपस्थिति पाया गया।

डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, महिला में काफी गन्दगी है, जगह-जगह कूढा लगा हुआ पाया गया। अस्पताल परिसर में जिन-जिन स्थानों पर पीने हेतु पानी की व्यवस्था की गई है, उस स्थल पर काफी गन्दगी पायी गई तथा पानी लगातार फैला हुआ पाया गया।

अधीक्षक, डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय का कक्ष खुला हुआ था, परन्तु अधीक्षक उपस्थिति नही थे। कक्ष में रखी हुई उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। अवलोकन करने पर निम्न चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नही पाये गये।

डा0 अशोक कुमार- अनुपस्थिति

डा0 वी0के0दुबे- -प्रातः8ः20 बजे उपस्थिति हुये।

डा0 अजय कुमार- अनुपस्थिति

डा0 राजकिशोर – अनुपस्थिति- रोस्टर रात्रि डयूटी बताया गया, परन्तु रोस्टर की प्रति उपलबध नही हुई।

डा0 योगेन्द्र सिंह- — अवकाश पर चल रहे है।

डा0 सर्वेश यादव — विलम्ब से चिकित्सालय आये।

डा0 प्रदीप सिंह -हस्ताक्षर पाये गये। – राउण्ड पर होना बताया गया,। बुलाने पर उपस्थिति नही हुए। ऐसा प्रतीत होता है कि चह चिकित्सक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बाद अस्पताल से चले जाते है।

डा0 मनोज पाण्डेय -अनुपस्थिति

श्री विजय सिंह -उपस्थिति -चिकित्सालय में अधोहस्ताक्षरी के प्रवेश करते समय उपस्थिति थे।

श्री शचीन्द्र द्विवेदी -उपस्थिति –

डा0 माधवी -उपस्थिति –

श्री रजनेश सिंह- उपस्थिति —

श्री रजत कुमार – उपस्थिति -प्रातः 8ः15 पर उपस्थिति हुए।

डा0 विवेक सक्सेना- हस्ताक्षर पाये गये -राउण्ड पर होना बताया गया,। बुलाने पर उपस्थिति नही हुए। ऐसा प्रतीत होता है कि चह चिकित्सक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बाद अस्पताल से चले जाते है।

डा0 मनीष दीक्षित -अवकाश पर -इनके अवकाश का प्रार्थना पत्र स्वीकूति था,परन्तु रजिस्टर में अवकाश का अंकन नही किया गया। 21 से 25-6-19 तक

श्री यू0पी0 सिंह -अनुपस्थिति-

श्री अनिल गुप्ता- अनुपस्थिति —

श्री रामलखन तोमर- अनुपस्थिति —

श्री रुचिर कटियार- अनुपस्थिति- –

डा0 जीमरुद्दीन – अनुपस्थिति

डा0 रुपेश कुमार -अनुपस्थिति

डा0 योगन्द्र सिंह -अनुपस्थिति

डा0 गौरव कुमार – अनुपस्थिति

डा0 योगेन्द्र सिंह- अनुपस्थिति

डा0 गौरव कुमार -अनुपस्थिति

डा0 सौरभ कुमार दुबे -अनुपस्थिति

श्री कृष्णपाल वर्मा- अनुपस्थिति

श्री खुशार अंसारी- अनुपस्थिति

श्री रुद्रप्रताप- अनुपस्थिति

श्री विवेक कुमार-अनुपस्थिति 24 एवं 25-6-2019

श्री सत्येन्द्र सिंह -अनुपस्थिति-

श्री धर्मपाल सिंह -अनुपस्थिति

श्री वशीर खान- अनुपस्थिति

श्री जावेद खान-अनुपस्थिति-

श्री मुकेश बाबू गुप्ता- अनुपस्थिति–

श्री अमृता श्रीवास्तव- अनुपस्थिति

श्री नरेन्द्र मिश्रा- अनुपस्थिति

श्री दीपक अवस्थी- अनुपस्थिति

श्री अभिषेक वाजपेयी- अनुपस्थिति

श्री सूरज भारती- अनुपस्थिति- 24 एवं 25-6-19

श्री रोहित सिंह- अनुपस्थिति

सुश्री रेनू मिश्रा- अनुपस्थिति

सुश्री सीमा- अनुपस्थिति

श्री जितेन्द्र- –8-30 बजे उपस्थिति हुए

डा0 नन्हूमल- अनुपस्थिति

डा0 शिखर सक्सेना- अनुपस्थिति

डा0 प्रशान्त सिंह-अनुपस्थिति- दिनांक 20-6-19 से अनुपस्थिति चल रहे है।

श्रीमती रीना स्र्माट- अनुपस्थिति

श्री रामानन्द- अनुपस्थिति

सुश्री दिव्या सक्सेना- अनुपस्थिति

श्री सौरभ सक्सेना- अनुपस्थिति

सुश्री शायना बानो,स्टाफ नर्स -उपस्थिति- रात्रि डयूटी प्रातः डयूटी पर अधोहस्ताक्षरी के सामने हस्ताक्षर कर गई।

श्री पंकज शुक्ला – अवकाश- अवकाश का प्रार्थनापत्र हस्ताक्षर पंजिका एवं प्रार्थनापत्र में एकरुपता न होने के कारण उप जिलाधिकारी,सदर को जाॅच हेतु।

उपस्थिति पंजिकाओं के साथ एक उपस्थिति पंजिका बी0ए0एम0एस0 आयुष की रखी हुई पायी गई, उसका अवलोकन करने पर माह-मई-2019 की उपस्थिति की पुष्टि हो रही थी, परन्तु माह जून-2019 का कोई उपस्थिति लेखा पंजिका में नही पाया गया। अधीक्षक इसकी जाॅचकर आवश्यक कार्यवाही करें।

चिकित्सालय परिसर, पुरुष में अग्निशमन यन्त्र लगे हुए है। अधीक्षक द्वारा उनको ठीक होना बताया गया। मौके पर अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यह समस्त अग्निशमन यन्त्रों को फायर विग्रेड अधिकारी से जाॅच करा ले।

अधोहस्ताक्षरी द्वारा डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, पुरुष के निरीक्षण के समय भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल पर काफी गन्दगी पायी गयी। रैम्प से जाने पर उसके किनारें पर पान के पीक, मिट्टी, धूल जमी हुई पायी गई। कई जगह कूढ़ा पड़ा हुआ था। लोहे की जाली पर काफी धूल-मिट्टी जमी हुई थी। कई स्थानों पर पानी फैला हुआ था। देखने से प्रतीत होता है कि इस अस्पताल परिसर में बिल्कुल सफाई का ध्यान नही दिया जाता है, जबकि सफाई हेतु ठेकेदार तैनात है। एक ठेकेदार द्वारा बताया गया कि वह 43 सफाई कर्मियों की डयूटी लगाकर सफाई कार्य कराते है। 08 सफाई कर्मी काम न करने की वजह से 10 दिन पूर्व हटा दिये गये है। चिकित्सालय परिसर में सफाई कार्य अत्यन्त निन्दनीय है। हर स्थान पर गन्दगी पायी गई। पीने के पानी के स्थान पर पानी बहता हुआ पाया गया, जिससे वहाॅ कीचड़ भी हो रहा है। एक वाटर कूलर की पानी की टोटी खराब होने के कारण उसमें निरन्तर पानी बहता हुआ पाया गया। पानी बहने के कारण उस स्थान पर गन्दगी भी व्याप्त हो रही है तथा पानी भी बेवजल फैल रहा है। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इस पानी की टोटी को तत्काल ठीक कराकर अवगत कराये तथा साफ-सफाई हेतु समस्त कर्मचारियों का आज से ही विशेष अभियान चलाकर अस्पताल के प्रत्येक जगह की साफ-सफाई करा दी जाये।

एन0आर0सी0 कक्ष के निरीक्षण के समय ग्राम अर्जुन नगला के राजू की पुत्री नैना जो 07 माह की है, उसकी माॅ से जानकारी प्राप्त की गई। बच्ची का वजन कराया गया। बताया गया कि जब बच्ची आयी थी तब से अब में बहुत सुधार है। बच्चों को खाने के लिये पौष्टिक आहार प्राप्त होता है तथा माताओं को भी दलिया,हलुआ खाना इत्यादि प्राप्त हो रहा है। नगला बधार श्री ब्रजेश की पुत्री शिवागी का भी वजन कराया गया। माॅ द्वारा खाने-पीने की सामग्री प्राप्त होना बताया गया।

एन0आर0सी0 कक्ष के पास सफाईकर्मी सफाई करता हुआ पाया गया, उसके द्वारा झाडू लगाकर सारा कूढ़ा गेट के सामने एकत्र किया गया है। सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया कि कक्षवार सफाई कर उसका कूढ़ा वहाॅ से हटाकर यथा स्थान कूढ़ाघर में डालने के बाद ही दूसरे कक्ष की सफाई करें। कूढ़ा वही पर पढे़ रहने से आधा कूढ़ा मरीजो के आने जाने से पुनः अन्दर चला जाता है। सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि उसे सफाई हेतु फिनाईल,झाडू,पोछा,वाईपर आदि सामग्री समय से प्राप्त नही होती है और यदि उपलब्ध करायी जाती है, तो पूरी मात्रा में नही दी जाती है। अधीक्षक को मौके पर निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सफाईकर्मी का रजिस्टर तैयार कर ले और उसके द्वारा माॅगी गई सामग्री उस रजिस्टर पर प्राप्त कराकर सफाई व्यवस्था समुचित रुप से सुनिश्चित करायी जाये।

मरीजो के कक्षों में उनके बैड पर सफेद एवं पिंक रंग की चादरे पड़ी हुई थी। कई मरीजो द्वारा चादरों को रोज न बदले जाने की शिकायत की गई। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कलर वार चादरें विछाये जाने का दिन निर्धारित है, किसी कारण वश चादरे नही बदली जा सकी उसको दिखवाकर चादरे बदलवा दी जायेगी। नवजात शिशु ईकाई में अमेठी निवासी नाजो एवं हैदर की माॅ मेहरवानों ने शिकायत की 04 दिन से कोई बेडसीट नही बदली गई है। कई बार कहने पर अस्पताल के कर्मचारी सुनकर अनदेखी कर देते है।

एन0आर0सी0 कक्ष के पास बच्चों का बना हुआ खेल कक्ष में खिलौने रखे हुए थे, परन्तु इस कक्ष में कोई पंखा आदि नही लगा है। कमरे में बहुत गर्मी है। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इस कक्ष में 02 पंखा तत्काल लगवा दिया जाये। गैलरी में एक कपड़ा स्टेण्ड टूटा हुआ पड़ा पाया गया, जिस पर मरीजों के कपडे़ सूख रहे थे। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि इस कपड़ा स्टेण्ड की मरम्मत करा दे अन्यथा तत्काल नया स्टेण्ड मगाॅकर कपड़ा सुखाने हेतु मरीजो को उपलब्ध करा दे।

सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट इस कक्ष में 12 बैड लगे हुए है। मौके पर शू-कवर, कैप माक्स उपलब्ध नही पाये गये। यह स्थिति अत्यन्त खराब है। कुछ देर बाद कैप माक्स दो-तीन लेकर एक कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराये गये। इस यूनिट में एक ए0सी0 लगी हुई है, जिसका पानी जमीन पर टपक रहा है।

निरीक्षण के समय अधीक्षक एवं चिकित्सक द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय परिसर में लाईट नही आती है। आपरेशन के समय बिजली चले जाने पर समस्या उत्पन्न होती है। अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि चिकित्सालय परिसर की एक अलग से 33 हजार के0वी0ए0 की लाईन काफी समय पूर्व डाली गई थी, जो मैन लाईन से जुड़ी हुई थी। अधीक्षक, डा0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सा,पुरुष को निर्देशित किया गया कि पुरानी बिजली लाईन के सम्बन्ध में पत्रावली निकलवा ले तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत के साथ दिनांक 27-6-2019 को एक बैठक का आयोजन अधोहस्ताक्षरी अथवा जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में करा ले।

अधीक्षक, डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में आक्सीजन गैस सिलेण्डर प्रयोग में लाये जा रहे है, यदि चिकित्सालय में आक्सीजन गैस पाईप लाईन पड़ जाती है, तो मरीजो को और सुविधा होगी। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि गैस पाईप लाईन डाले जाने हेतु नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करा ले और जिलाधिकारी महोदया के ओर से पाईप लाईन बिछवाये जाने हेतु आवश्यक पत्राचार प्रेषित कराये।

निरीक्षण के समय भारतीय जन औषधि केन्द्र बन्द पाया गया।

(डा0 राजेन्द्र पैंसिया)

मुख्य विकास अधिकारी,

फर्रुखाबाद।